22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup 2025: टीम भारत को हरा… IND vs BAN मैच से पहले बांग्लादेश के कोच का बड़ा बयान

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में भारत और बांग्लादेश के बीच 24 सितंबर को मुकाबला होना है. इस मैच से पहले बांग्लादेश के कोच फिल सिमंस ने टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने टीम इंडिया की खामियों को भुनाकर जीत का दावा किया है.

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का सुपर-4 राउंड शुरू हो चुका है और बुधवार को होने वाला भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) मुकाबला अब तक के सबसे बड़े मुकाबलों में से एक माना जा रहा है. बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर सुपर-4 में अपनी जगह मजबूत किया है और अब उसका सामना मौजूदा चैंपियन भारत से है. इस मैच से पहले बांग्लादेशी कोच फिल सिमंस (Phil Simmons) ने बयान देकर माहौल को और भी गर्मा दिया है. उन्होंने साफ कहा कि भारत अजेय नहीं है और उनकी टीम भारतीय खामियों पर वार करके जीत हासिल कर सकती है.

भारत पर सिमंस का बड़ा बयान

फिल सिमंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि क्रिकेट किसी टीम की पिछली उपलब्धियों पर नहीं बल्कि मैच के दिन के प्रदर्शन पर निर्भर करता है. उन्होंने कहा कि हर टीम भारत को हरा सकती है. मैच तीन घंटे का होता है और उसी दौरान फैसला होता है. भारत ने अब तक टूर्नामेंट में जो भी किया हो, उसका बुधवार को कोई महत्व नहीं होगा. सिमंस का यह बयान दर्शाता है कि बांग्लादेश की टीम आत्मविश्वास से भरी है और भारत जैसी दिग्गज टीम के सामने भी झुकने को तैयार नहीं.

भारत की खामियों को करेंगे टारगेट

बांग्लादेशी कोच ने यह भी साफ कर दिया कि उनकी रणनीति भारत की कमजोरियों पर चोट करने की होगी. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया दुनिया की नंबर-1 टी20 टीम है, लेकिन इसमें भी कुछ कमियां हैं जिनका फायदा उठाया जा सकता है. सिमंस बोले हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और भारत की खामियों को भुनाने की कोशिश करेंगे. हमारी जीत का फॉर्मूला यही है कि हम विपक्ष की कमजोरियों पर वार करें और मौके का फायदा उठाएं. उनके इस बयान से साफ है कि बांग्लादेश की टीम सिर्फ रक्षात्मक रवैया अपनाने के मूड में नहीं है, बल्कि आक्रामक होकर खेलने की तैयारी कर रही है.

भारत से हाई-प्रोफाइल भिड़ंत 

भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले को लेकर सिमंस ने कहा कि यह हमेशा चर्चा में रहता है. उन्होंने कहा कि हर मुकाबला खास होता है लेकिन भारत के खिलाफ खेलना एक अलग अनुभव है. इस मैच को लेकर हमेशा हाइप रहती है क्योंकि भारत इस समय टी20 की नंबर-1 टीम है. हम इस हाइप और माहौल का मजा लेने जा रहे हैं. बांग्लादेशी कोच के मुताबिक, उनकी टीम दबाव में नहीं बल्कि मौके का लुत्फ उठाने की मानसिकता के साथ मैदान पर उतरेगी. यह मानसिक मजबूती किसी भी बड़ी टीम के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए बेहद जरूरी होती है.

पिच और परिस्थितियों पर नजर

पिच के बारे में बात करते हुए सिमंस ने कहा कि यहां की पिच दुनिया की बेहतरीन पिचों में से एक है. उन्होंने बताया कि यहां रन बनाना बल्लेबाजों के लिए आसान होगा, लेकिन गेंदबाजों को कड़ी मेहनत करनी होगी. उन्होंने कहा मुझे नहीं लगता कि टॉस कोई बड़ा फर्क डालेगा. यहां बैटिंग अच्छी है और बॉलिंग में मेहनत करनी होगी. जिस पिच पर भारत-पाकिस्तान का मैच हुआ था, उसी पर हमारा भी मैच होगा और उसका अंदाज सभी ने देख लिया है. स्पष्ट है कि बांग्लादेश की रणनीति बल्लेबाजों पर निर्भर होगी, जबकि गेंदबाजों को अतिरिक्त मेहनत करनी होगी.

हम पूरी तरह तैयार

अंत में सिमंस ने खिलाड़ियों की फिटनेस और तैयारी पर भी विश्वास जताया. उन्होंने माना कि लगातार मैच खेलना खिलाड़ियों के लिए चुनौती है, लेकिन टीम इस चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा कि यहां गर्मी काफी है और लगातार टी20 मैच खेलना आसान नहीं है. लेकिन हमने कड़ी ट्रेनिंग की है और खिलाड़ी मानसिक रूप से मजबूत हैं. हम मैदान पर उतरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 

ये भी पढ़ें-

भारत के पहले वर्ल्डकप के गवाह रहे अंपायर डिकी बर्ड का निधन, 92 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Asia Cup 2025: IND vs BAN के मुकाबले में किसने कितने मुकाबले जीते, जानें हेड-टू-हेड की पूरी डिटेल

IND vs BAN Live Streaming: भारत और बांग्लादेश मैच कहां और कैसे देखें, जानें पूरी डिटेल

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel