एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया ने अपने सुपर 4 के अभियान की शुरुआत पाकिस्तान को हराकर दमदार अंदाज में की. पाक टीम पर इस जीत के साथ टीम को दो महत्वपूर्ण अंक मिले हैं. अब भारत के सामने अगली चुनौती बांग्लादेश के खिलाफ 24 सितंबर (बुधवार) को है, जो सुपर 4 का अहम मुकाबला होगा. भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हमेशा चर्चा का विषय रहती है, भले ही आंकड़े भारत के पक्ष में हों. इस बार भी सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम शानदार फॉर्म में है, जबकि बांग्लादेश श्रीलंका पर जीत दर्ज कर आत्मविश्वास से भरी हुई है.
IND vs BAN हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 17 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं. इनमें भारत ने 16 बार बाजी मारी है, जबकि बांग्लादेश को केवल एक जीत मिली है. लेकिन एशिया कप में भी तस्वीर कुछ अलग नहीं रही है. दोनों टीमों के बीच अब तक एशिया कप में 15 बार भिड़ंत हुई हैं, जिसमें से भारत को 13 बार जीत मिली हैं और दो बार बांग्लादेश ने जीत का स्वाद चखा है. आंकड़े साफ तौर पर दिखाते हैं कि बांग्लादेश के लिए भारत को हराना बेहद मुश्किल काम रहा है. बावजूद इसके बांग्लादेश की टीम कभी-कभी चौंकाने वाला प्रदर्शन भी करती रही है, जिससे मुकाबले में रोमांच बना रहता है.
| फॉर्मेट | कुल मैच | भारत की जीत | बांग्लादेश की जीत |
|---|---|---|---|
| टी20I | 17 | 16 | 1 |
| एशिया कप | 15 | 13 | 2 |
भारत मजबूत, बांग्लादेश आत्मविश्वास में
एशिया कप 2025 में अब तक ग्रुप स्टेज और सुपर 4 के सभी मुकाबले जीते हैं. भारत इस मैच में बांग्लादेश के खिलाफ चार लगातार जीत के साथ उतरेगा. सुपर 4 में पाकिस्तान पर शानदार जीत से टीम का मनोबल बढ़ा हुआ है. वहीं बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर अपने हार के सिलसिले को तोड़ा और नई ऊर्जा हासिल की है. भारत की बल्लेबाजी गहराई और फायरपावर बांग्लादेश से कहीं बेहतर मानी जाती है.
मध्यक्रम और स्पिन के खिलाफ संघर्ष
भारत के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय है तिलक वर्मा की स्पिन के खिलाफ गिरती बल्लेबाजी. इस साल उनका स्ट्राइक रेट काफी कम हुआ है. ऐसे में जब वह और संजू सैमसन चौथे और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे, तो टीम को सावधानी बरतनी होगी. बांग्लादेश के स्पिनर बीच के ओवरों में दबाव बना सकते हैं. अगर भारत का मध्यक्रम लड़खड़ाता है, तो मैच का संतुलन बिगड़ सकता है. हालांकि सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या जैसे पावर हिटर टीम की कमजोरियों को ढकने में सक्षम हैं.
बांग्लादेश की रणनीति
बांग्लादेश के लिए भारत को चुनौती देने का सबसे बेहतर तरीका गेंदबाजी से शुरुआत करना होगा. अगर वे भारत को 150–160 रन के भीतर रोक पाते हैं, तो मैच में उनकी पकड़ बन सकती है. मुस्तफिज़ुर रहमान डेथ ओवर्स में अहम भूमिका निभाएंगे, जबकि स्पिनर मध्य ओवरों में रन रोकने की कोशिश करेंगे. हालांकि भारत की लंबी और विस्फोटक बल्लेबाजी लाइनअप को रोकना आसान नहीं है। बांग्लादेश चाहे जितनी रणनीति बना ले, आंकड़े और वर्तमान फॉर्म भारत को भारी फेवरेट साबित करते हैं.
ये भी पढ़ें-
IND vs BAN Live Streaming: भारत और बांग्लादेश मैच कहां और कैसे देखें, जानें पूरी डिटेल
दिनेश कार्तिक बने टीम इंडिया के कप्तान, अब इस टूर्नामेंट में दिखाएंगे आक्रामक और रोमांचक क्रिकेट

