11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup 2025: सूर्यकुमार की कप्तानी और फिटनेस पर बड़ा अपडेट, BCCI ने जारी किया वीडियो

Asia Cup 2025, Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 में भारत का आगाज 10 सितंबर को UAE के खिलाफ, 14 सितंबर को हाई-वोल्टेज भारत-पाक मैच. सूर्याकुमार कप्तान बने, गिल उपकप्तान है. कप्तान सुर्या के फिटनेस अपडेट से लेकर सुपर 4 और फाइनल तक जानें पूरा शेड्यूल.

Asia Cup 2025, Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और इस बार टीम इंडिया नए नेतृत्व के साथ मैदान में उतरने जा रही है. सूर्यकुमार यादव को कप्तान और शुभमन गिल को उपकप्तान बनाकर चयनकर्ताओं ने बड़ा संदेश दे दिया है. भविष्य की बागडोर अब नई जोड़ी के हाथों में है. टूर्नामेंट की शुरुआत 10 सितंबर को मेजबान यूएई से होगी, जबकि 14 सितंबर को दुबई हाई-वोल्टेज भारत-पाकिस्तान टकराव का गवाह बनेगा. सूर्या अपनी फिटनेस और कप्तानी दोनों पर फोकस कर चुके हैं और फैंस को उम्मीद है कि उनकी आक्रामक सोच टीम इंडिया को एशिया कप ट्रॉफी तक ले जाएगी.

भारत की शुरुआत यूएई से

एशिया कप 2025 में भारत का अभियान 10 सितंबर से मेजबान यूएई के खिलाफ शुरू होगा. इसके बाद 14 सितंबर को दुबई में क्रिकेट फैंस का बेसब्री से इंतजार किया जाने वाला भारत-पाकिस्तान मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया अपना अंतिम ग्रुप चरण का मैच 19 सितंबर को अबू धाबी में ओमान के खिलाफ खेलेगी. इस बार फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया दमदार प्रदर्शन कर सीधे सुपर 4 में जगह बनाएगी.

टीम इंडिया का नया नेतृत्व

भारतीय चयनकर्ताओं ने 19 अगस्त को एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. इसमें सबसे बड़ा बदलाव कप्तानी को लेकर देखने को मिला. सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है, जबकि शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है. चयनकर्ताओं के इस फैसले ने साफ कर दिया है कि टीम मैनेजमेंट सूर्या के अनुभव और गिल की युवा ऊर्जा पर भरोसा कर रहा है. टीम का संतुलन बैटिंग और बॉलिंग दोनों डिपार्टमेंट में मजबूत नजर आ रहा है.

फिटनेस पर सूर्या का फोकस

एशिया कप से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान दे रहे हैं. हॉर्निया की सर्जरी के बाद सूर्या बेंगलुरु स्थित BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में पिछले छह हफ्तों से रिहैब और ट्रेनिंग कर रहे हैं. सूर्या ने बताया कि शुरुआत में उन्हें हल्के वर्कआउट दिए गए और धीरे-धीरे मुश्किल एक्सरसाइज कराई गई. इस दौरान उन्हें बीसीसीआई के ट्रेनर्स और सपोर्ट स्टाफ से काफी मदद मिली. उन्होंने कहा कि अब वे पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं और पूरी तरह तैयार हैं. सूर्या की फिटनेस टीम इंडिया के लिए बेहद अहम रहने वाली है, क्योंकि वे कप्तान होने के साथ-साथ मिडिल ऑर्डर की रीढ़ भी हैं.

सुपर 4 और फाइनल की रोमांचक जंग

ग्रुप चरण के बाद टूर्नामेंट सुपर 4 में प्रवेश करेगा, जो 20 से 26 सितंबर तक खेला जाएगा. प्रत्येक ग्रुप से दो शीर्ष टीमें क्वालीफाई करेंगी. अगर भारत अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहता है, तो उसके सभी सुपर 4 मैच दुबई में होंगे. वहीं, दूसरे स्थान पर रहने पर भारत को एक मुकाबला अबू धाबी और बाकी दो दुबई में खेलने होंगे. 28 सितंबर को दुबई में एशिया कप 2025 का महामुकाबला यानी फाइनल खेला जाएगा.

एशिया कप शेड्यूल

तारीखमुकाबलास्थान
20 सितंबरबी1 बनाम बी2दुबई
21 सितंबरए1 बनाम ए2 (संभावित भारत बनाम पाकिस्तान)दुबई
23 सितंबरए2 बनाम बी1अबू धाबी
24 सितंबरए1 बनाम बी2दुबई
25 सितंबरए2 बनाम बी2दुबई
26 सितंबरए1 बनाम बी1दुबई

ये भी पढ़ें-

इस खिलाड़ी ने बुची बाबू टूर्नामेंट में ठोका शानदार शतक, टीम इंडिया में वापसी की उम्मीदें तेज

इस लीग में खेलते हुए नजर आएंगे जेम्स एंडरसन, 782 खिलाड़ियों की नीलामी सूची में कई बड़े नाम शामिल

डॉन ब्रैडमैन के बाद क्रिकेट में डेब्यू करने वाले टेस्ट में नंबर 3 पर सफल बल्लेबाजों की लिस्ट में कहा हैं पुजारा

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel