James Anderson in SA20 League: दुनियाभर के 782 क्रिकेटर 9 सितंबर को जोहांसबर्ग में होने वाली SA20 नीलामी में अपनी किस्मत आजमाने वाले हैं. लेकिन उपलब्ध स्थान सिर्फ 84 हैं, यानी लगभग 699 खिलाड़ियों को निराशा हाथ लग सकती है. इस लंबी सूची में युवा खिलाड़ियों से लेकर अनुभवी दिग्गज तक शामिल हैं. सबसे चौंकाने वाला नाम इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का है, जो 43 साल की उम्र में भी इस लीग में जगह पाने के लिए तैयार हैं.
अलग-अलग देशों से खिलाड़ियों की भीड़
नीलामी रजिस्ट्रेशन लिस्ट में लगभग हर क्रिकेट खेलने वाले देश के खिलाड़ी मौजूद हैं. इसमें 328 दक्षिण अफ्रीकी सबसे बड़ी संख्या में हैं. इसके अलावा 153 इंग्लिश, 50 वेस्ट इंडीज, 40 पाकिस्तानी, 36 श्रीलंकाई, 27 अफगान, 24 अमेरिकी और 23 बांग्लादेशी भी शामिल हैं. दिलचस्प बात यह है कि इस सूची में 13 भारतीय और 11-11 खिलाड़ी यूएई और स्कॉटलैंड से भी हैं. नामीबिया, नेपाल और ओमान जैसे छोटे क्रिकेट देशों से भी खिलाड़ियों ने दावेदारी की है.
एंडरसन और ताहिर की उम्रदराज चुनौती
लिस्ट में सबसे चर्चित नाम जेम्स एंडरसन का है, जो जुलाई 2024 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. हालांकि वे इसके बाद भी फर्स्ट-क्लास और टी20 लीग खेलते रहे हैं. 43 साल के एंडरसन SA20 में जगह बनाने की कोशिश करेंगे. वहीं, 46 साल के इमरान ताहिर भी इस नीलामी में हिस्सा ले रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों की मौजूदगी से यह साफ है कि उम्र सिर्फ एक आंकड़ा है.
इंटरनेशनल स्टार्स की कतार
नीलामी में कई मौजूदा इंटरनेशनल स्टार भी नजर आएंगे. अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज, इंग्लैंड के रीस टॉप्ली, न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे, श्रीलंका के महीश तीक्षणा और वेस्ट इंडीज के शमार जोसेफ जैसे नाम फ्रेंचाइजियों का ध्यान खींच सकते हैं. वहीं, अनुभवी खिलाड़ियों में मार्टिन गप्टिल, जेसन रॉय और महमुदुल्लाह भी शामिल हैं. दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक और कप्तान टेंबा बावुमा के नाम भी लिस्ट में मौजूद हैं, हालांकि उनके टी20 फॉर्म को लेकर सवाल बने हुए हैं.
क्रिकेट विरासत और विवादों की छाया
इस नीलामी में कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिनके नाम पुराने दिग्गजों से जुड़े हैं. जैसे कीटन जेनिंग्स (रे जेनिंग्स के बेटे), ल्यूक बेनकेनस्टीन (डेल बेनकेनस्टीन के बेटे) और राशार्ड गिब्स (हर्शल गिब्स के बेटे). वहीं, ब्रेट डी’ओलिवेरा और जारेन बाकर क्रमशः बेसिल डी’ओलिवेरा और अली बाकर के पोते हैं. दूसरी ओर, विवादित खिलाड़ी डेविड टीगर का नाम भी सूची में है, जिन्हें इजराइल-गाजा मुद्दे पर बयान के बाद SA U-19 कप्तानी से हटाया गया था.
ये भी पढ़ें-
भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार कौन? सचिन तेंदुलकर ने नाम लेने से किया इंकार, कहा- कई दावेदार मौजूद
ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, ये 4 खिलाड़ी टीम से बाहर

