Sachin Tendulkar: भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने एक रेडिट सत्र के दौरान टीम इंडिया के मौजूदा प्रदर्शन और भविष्य पर अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है और शुभमन गिल की अगुवाई में टीम ने इंग्लैंड दौरे पर शानदार खेल दिखाया. हालांकि, उन्होंने किसी एक खिलाड़ी का नाम लेने से परहेज किया, जिसे वे अगला सुपरस्टार मानते हैं.
कोहली और रोहित ने विरासत को आगे बढ़ाया
सत्र के दौरान एक यूजर ने तेंदुलकर से पुराने इंटरव्यू की याद दिलाई, जब उन्होंने कहा था कि विराट कोहली और रोहित शर्मा उनकी विरासत को आगे बढ़ाएंगे. इस पर मास्टर ब्लास्टर ने मुस्कुराते हुए कहा “हां! विराट और रोहित ने कई मौकों पर भारत को गर्व महसूस कराया है. भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है और इंग्लैंड में उनका प्रदर्शन शानदार रहा. कई खिलाड़ी हैं जो भविष्य में इस विरासत को आगे ले जा सकते हैं.”

तेंदुलकर की यह बात क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई, क्योंकि उन्होंने किसी एक नाम का जिक्र किए बिना संकेत दिया कि भारत के पास युवा प्रतिभाओं की पूरी फौज है.
2011 वर्ल्ड कप की याद
सचिन तेंदुलकर का करियर और उनकी विरासत भारतीय क्रिकेट की सबसे सुनहरी कहानियों में से एक है. 2011 वर्ल्ड कप जीत के बाद का वह दृश्य आज भी क्रिकेटप्रेमियों के जहन में ताजा है, जब विराट कोहली और उनके साथियों ने तेंदुलकर को कंधों पर उठाकर मैदान का चक्कर लगाया था. वह लम्हा मानो भारतीय क्रिकेट में विरासत के औपचारिक हस्तांतरण का प्रतीक बन गया था.
कोहली और रोहित ने उसके बाद से बल्लेबाजी में नए कीर्तिमान स्थापित किए और भारतीय टीम को कई महत्वपूर्ण जीत दिलाईं. अब, धीरे-धीरे उनका टेस्ट और टी20 करियर समाप्ति की ओर है और वे वनडे पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
कोहली-रोहित का अनुभव
भारतीय क्रिकेट के सामने अब अगली बड़ी चुनौती ऑस्ट्रेलिया दौरा है. अक्टूबर में पर्थ, एडिलेड और सिडनी में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद नवंबर में दक्षिण अफ्रीका और जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन-तीन वनडे मैच निर्धारित हैं. यानी IPL 2026 से पहले कोहली और रोहित कुल नौ वनडे खेलेंगे.
युवाओं के लिए यह अनुभव अमूल्य साबित होगा, क्योंकि कोहली और रोहित जैसे दिग्गज अब भी टीम में मौजूद हैं और उनका मार्गदर्शन नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को मजबूत बनाएगा. तेंदुलकर की नजर में भी यही संतुलन अनुभव और नई ऊर्जा का संगम भारतीय क्रिकेट को आने वाले समय में और भी मजबूत बनाएगा.
ये भी पढ़ें-
ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, ये 4 खिलाड़ी टीम से बाहर
वाह! लाइफ हो तो ऐसी, ये खिलाड़ी आधा साल काम किए बिना करता है करोड़ों की कमाई
दो बार की विम्बलडन चैपिंयन इस खिलाड़ी ने टेनिस को कहा अलविदा, US Open में खेला अपना अंतिम मैच

