13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाह! लाइफ हो तो ऐसी, ये खिलाड़ी आधा साल काम किए बिना करता है करोड़ों की कमाई

Heinrich Klaasen Earns in Crores: दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासन साल में केवल 6 महीने T20 लीग खेलते हैं और 27 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाते हैं. IPL, SA20, MLC और द हंड्रेड से बनती है उनकी मोटी कमाई.

Heinrich Klaasen Earns in Crores: क्रिकेट की दुनिया में खिलाड़ियों की कमाई अक्सर सुर्खियों में रहती है. कोई अपनी इंटरनेशनल क्रिकेट से मोटी सैलरी कमाता है, तो कोई अलग-अलग लीग में खेलकर मालामाल होता है. लेकिन, दक्षिण अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर हेनरिक क्लासन ने इस मामले में एक अनोखा रास्ता चुना है. जून 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद क्लासन अब साल में सिर्फ 6 महीने मैदान पर खेलते हैं और बाकी 6 महीने परिवार व लाइफस्टाइल का मजा लेते हैं. मजे की बात यह है कि इन 6 महीनों की कमाई ही उनके बैंक बैलेंस में 27 करोड़ रुपये से ज्यादा जोड़ देती है.

कौन से महीने होते हैं क्लासन के काम वाले?

हेनरिक क्लासन का शेड्यूल बड़ा दिलचस्प है. उनके लिए जनवरी से अगस्त तक ही असली “वर्किंग सीजन” होता है.

  • जनवरी- इस महीने क्लासन SA20 लीग में खेलते हैं.
  • मार्च से मई- दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग IPL में उनका व्यस्त शेड्यूल होता है.
  • जून- अमेरिका में खेली जाने वाली मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में वो हिस्सा लेते हैं.
  • जुलाई-अगस्त- इंग्लैंड की लोकप्रिय टी20 प्रतियोगिता ‘द हंड्रेड’ में उनका जलवा देखने को मिलता है.

इसके बाद सितंबर से दिसंबर तक क्लासन पूरी तरह आराम करते हैं और क्रिकेट से ब्रेक लेकर खुद को फ्रेश रखते हैं.

अलग-अलग लीग से कैसे जुड़ते हैं करोड़ों रुपये?

हेनरिक क्लासन की कमाई का सबसे बड़ा सोर्स IPL है. 2024 सीजन में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया. इसके अलावा –

  • SA20 लीग – करीब 45 लाख रुपये
  • मेजर लीग क्रिकेट (MLC) – लगभग 1.53 करोड़ रुपये
  • द हंड्रेड – करीब 2.32 करोड़ रुपये
Heinrich Klaasen
वाह! लाइफ हो तो ऐसी, ये खिलाड़ी आधा साल काम किए बिना करता है करोड़ों की कमाई 3

इन सभी लीग्स की सैलरी को जोड़ने पर आंकड़ा 27.30 करोड़ रुपये से भी ज्यादा बैठता है. यानी क्लासन के लिए सिर्फ 6 महीने काम करना भी काफी है.

आराम के महीनों में क्या करते हैं क्लासन?

साल के आधे हिस्से को क्लासन क्रिकेट से दूर रहते हैं. इस दौरान न तो उनका कोई टूर्नामेंट शेड्यूल होता है और न ही कोई प्रोफेशनल कमिटमेंट. ये समय वो पूरी तरह फैमिली, घूमने-फिरने और लाइफस्टाइल इंजॉय करने में लगाते हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी ट्रैवलिंग और छुट्टियों की झलकियां देखने को मिलती रहती हैं.

क्यों है क्लासन का ये फॉर्मूला खास?

क्लासन का “6 महीने काम, 6 महीने आराम” वाला फॉर्मूला हर क्रिकेटर के बस की बात नहीं. ज़्यादातर खिलाड़ी इंटरनेशनल कमिटमेंट्स के साथ साल भर व्यस्त रहते हैं, लेकिन क्लासन ने रिटायरमेंट के बाद ऐसा रास्ता चुना जिसमें बैलेंस और पैसा दोनों है. वो एक ओर अपने फिटनेस और परफॉर्मेंस को संभाल पाते हैं, तो दूसरी ओर परिवार के साथ समय भी बिताते हैं.

ये भी पढ़ें-

दो बार की विम्बलडन चैपिंयन इस खिलाड़ी ने टेनिस को कहा अलविदा, US Open में खेला अपना अंतिम मैच

US Open: मेदवेदेव का गुस्सा फूटा, बॉन्जी ने कर दिया सबसे बड़ा उलटफेर

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel