16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इस खिलाड़ी ने बुची बाबू टूर्नामेंट में ठोका शानदार शतक, टीम इंडिया में वापसी की उम्मीदें तेज

Ruturaj Gaikwad Century in Buchi Babu Tournament: ऋतुराज गायकवाड़ ने बुची बाबू टूर्नामेंट में हिमाचल के खिलाफ 133 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. चोट से उबरकर दमदार वापसी कर टीम इंडिया में चयन की उम्मीदें फिर से जगाईं.

Ruturaj Gaikwad Century in Buchi Babu Tournament: भारतीय घरेलू क्रिकेट का प्रतिष्ठित बुची बाबू इनविटेशनल टूर्नामेंट खिलाड़ियों के लिए अपनी फिटनेस और फॉर्म साबित करने का बड़ा मंच बन चुका है. इसी कड़ी में लंबे समय से चोट से जूझ रहे टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने जोरदार वापसी करते हुए शानदार शतक ठोका. महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए उन्होंने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 133 रनों की पारी खेली और अपने चयनकर्ताओं को एक मजबूत संदेश दिया कि वह पूरी तरह फिट और फॉर्म में लौट चुके हैं.

गायकवाड़ की दमदार शतक

मंगलवार को चेन्नई के टीआई मुरुगप्पा मैदान पर खेले गए मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अपना जलवा दिखाया. उन्होंने 122 गेंदों में शतक पूरा किया, जिसमें 10 चौके शामिल थे. इसके बाद भी वह रुके नहीं और अंततः 144 गेंदों पर 133 रन बनाकर आउट हुए. इस पारी में उनके बल्ले से 10 चौके और 4 छक्के निकले. गायकवाड़ की यह इनिंग बताती है कि वह चोट से उबरकर अब बड़े मंच पर वापसी के लिए तैयार हैं.

Ruturaj Gaikwad In Buchi Babu Tournament
बुची बाबू टूर्नामेंट में ऋतुराज गायकवाड़ का शतक, फोटो- एक्स

अर्शिन कुलकर्णी के साथ साझेदारी

इस पारी के दौरान गायकवाड़ को युवा बल्लेबाज अर्शिन कुलकर्णी का शानदार साथ मिला. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 269 गेंदों में 220 रनों की साझेदारी की. कुलकर्णी ने 190 गेंदों पर 146 रनों की लाजवाब पारी खेली, जिसमें 16 चौके और एक छक्का शामिल रहा. दोनों बल्लेबाजों की इस साझेदारी ने महाराष्ट्र को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया और टूर्नामेंट में टीम के आत्मविश्वास को भी बढ़ाया.

IPL और टीम इंडिया में वापसी का संकेत

ऋतुराज गायकवाड़ का यह प्रदर्शन इसलिए भी अहम है क्योंकि हाल ही में चोट के चलते वह आईपीएल 2025 से लगभग पूरे सीजन बाहर रहे थे. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए वह केवल शुरुआती कुछ मैच खेल पाए थे और फिर चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. इसके बाद उन्हें टीम इंडिया में भी जगह नहीं मिल पाई. उन्होंने आखिरी बार 13 जुलाई 2024 को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल खेला था, लेकिन वहां उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था. ऐसे में बुची बाबू टूर्नामेंट में उनकी शतकीय पारी उनके आत्मविश्वास और चयन की उम्मीदों को नई ताकत देती है.

ये भी पढ़ें-

इस लीग में खेलते हुए नजर आएंगे जेम्स एंडरसन, 782 खिलाड़ियों की नीलामी सूची में कई बड़े नाम शामिल

डॉन ब्रैडमैन के बाद क्रिकेट में डेब्यू करने वाले टेस्ट में नंबर 3 पर सफल बल्लेबाजों की लिस्ट में कहा हैं पुजारा

भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार कौन? सचिन तेंदुलकर ने नाम लेने से किया इंकार, कहा- कई दावेदार मौजूद

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel