नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्लेबाज और आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब टीम के मेंटर वीरेंद्र सहवाग आईवीएल के मौजूदा सत्र में अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी नाराज हैं. आईपीएल 10 के प्लेऑफ में पंजाब की टीम का जगह नहीं बना पाने का वीरु को काफी मलाल रहा है.
वीरेंद्र सहवाग ने इसके लिए विदेशी खिलाड़ी को जिम्मेवार ठहराया है. सहवाग ने पंजाब की खराब प्रदर्शन के लिए विदेशी खिलाडियों को जिम्मेवार ठहराते हुए खुब खरी-खोटी सुनाई है. सहवाग ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि मैं काफी निराश हूं. मैं ये कह सकता हूं कि किसी भी विदेशी खिलाड़ी ने 12-15 ओवर बल्लेबाजी करने की जिम्मेदारी नहीं ली.

