नयी दिल्ली :क्रिकेट के भगवान सचिन तेंडुलकर को बड़ा झटका लगा है. तेंडुलकर को ये झटका किसी और ने नहीं बल्कि उस बोर्ड ने दिया है, जिसके लिए सचिन ने दो दशक से भी ज्यादा क्रिकेट खेला. दरअसल सचिन की आने वाली बायोपिक ‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स’ की प्रॉडक्शन कंपनी 200 नॉट आउट की ओर से बीसीसीआइ से एक फेवर मांगा था.
200 नॉट आउट की ओर से सचिन तेंडुलकर के कैरियर के गौरवशाली क्षणों का वीडियो फुटेज और अन्य महत्वपूर्ण वीडियो को उपलब्ध कराने में डिस्काउंट की मांग की गयी थी, लेकिन बीसीसीआइ ने प्रॉडक्शन कंपनी की इस मांग को खारिज कर दिया है.

