नयी दिल्ली : विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के बीच विवादास्पद डीआरएस रैफरल को लेकर टकराव पर आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्डों के बीच खुली शाब्दिक जंग देखने मिली और आखिर में आईसीसी ने दोनों कप्तानों में से किसी के खिलाफ भी कार्रवाई करने से इन्कार कर दिया क्योंकि उन पर आरोप नहीं लगाये गये हैं.
भारतीय कप्तान कोहली के ऑस्ट्रेलियाई टीम की आलोचना करने और स्मिथ को इशारों में ही धोखेबाज कहने के एक बाद दोनों बोर्ड ने अपने कप्तानों का पक्ष लेकर इस विवाद को तूल दे दिया. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज किये बिना आईसीसी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की. आईसीसी ने हालांकि कहा कि किसी भी खिलाड़ी के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाये गये हैं और इसलिए कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी.
आईसीसी ने बयान में कहा, ‘‘आईसीसी पुष्टि करती है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु में दूसरे टेस्ट मैच के बाद आईसीसी आचार संहता के तहत किसी के खिलाडी के खिलाफ आरोप नहीं लगाये गये हैं. ‘ इसमें कहा गया है, ‘‘विशेषकर स्टीव स्मिथ और विराट कोहली के संबंध में आईसीसी ने दोनों घटनाओं पर विचार किया और वह इस नतीजे पर पहुंची कि किसी भी खिलाड़ी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी.’
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा कि वह चाहते हैं कि दोनों टीमें रांची में अगले सप्ताह से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच पर ध्यान केंद्रित करें. उन्होंने कहा, ‘‘इससे पहले मैच रेफरी दोनों कप्तानों को साथ लेकर उन्हें खेल के प्रति उनकी जिम्मेदारियों की याद दिलाएगा. ‘ इससे पहले बीसीसीआई ने बयान जारी करके आईसीसी से आग्रह किया कि वह दूसरे टेस्ट में डीआरएस रैफरल पर ‘भूलवश’ ड्रेसिंग से सलाह मांगने के ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ के मामले पर गौर करे.