12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

@SDhawan25 : 31 के हुए ”गब्‍बर”, डेब्‍यू मैच में ही बनाया था यह वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के बायें हाथ के बल्‍लेबाज और ओपनर शिखर धवन आज 31 साल के हो गये. वो आज अपने समर्थकों के साथ और पूरे परिवार वालों के साथ अपना 31वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. धवन टीम इंडिया के ऐसे खिलाड़ी हैं जिसने अपने पहले ही मैच में वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया था. […]

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के बायें हाथ के बल्‍लेबाज और ओपनर शिखर धवन आज 31 साल के हो गये. वो आज अपने समर्थकों के साथ और पूरे परिवार वालों के साथ अपना 31वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. धवन टीम इंडिया के ऐसे खिलाड़ी हैं जिसने अपने पहले ही मैच में वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया था. धवन को उनके बड़े-बड़े मूछों के चलते टीम में गब्‍बर के नाम से जाना जाता है. मैदान पर उन्‍हें अनोखे अंदाज में जश्‍न मनाते हुए आपने देखा होगा. जी हां अच्‍छे खेल का प्रदर्शन करने पर वो अपनी मूछों पर ताव देते हैं और इसी कारण से उन्‍हें गब्‍बर भी कहा जाता है.

आइये जाने धवन की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातों को

1. धवन का जन्‍म 5 दिसंबर 1985 को दिल्‍ली में हुआ था.
2. धवन अपने क्रिकेट जीवन की शुरुआत एक विकेट कीपर के रूप में शुरू किया था बाद में उन्‍होंने अपनी बल्‍लेबाजी पर ज्‍यादा ध्‍यान देना शुरू किया और अब वो टीम इंडिया के ओपनर बन गये हैं.
3. 2000-2001 के विजय हजारे ट्रॉफी में धवन ने शानदार प्रदर्शन दिखाया था और 85 के औसत से 755 रन बनाया था.
4. धवन 2003 अंडर-19 टीम के कप्‍तान बनाये गये थे और 2004 में उन्‍हें अंडर-19 विश्व कप के लिए भी चुना गया. जिसमें धवन ने कई शानदार मैच खेले थे. अंडर-19 विश्व कप में उन्‍होंने कुल सात पारियों में 84 के औसत 505 रन बनाये थे. धवन ने इस टूर्नामेंट में 3 शतक और एक अर्धशतक जमाया था.
5. घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद धवन को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 2010 में वनडे मैच के लिए चुना गया था. हालांकि अपने पहले डेब्‍यू वनडे मैच में धवन शून्‍य के स्‍कोर पर आउट हो गये थे. लेकिन दूसरे ही मैच में उन्‍होंने अर्धशतक जमाया.
6. 2013 आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी में धवन ने शानदार प्रदर्शन किया था. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गये शानदार 114 रनों की पारी के लिए धवन को वनडे का पहला मैन ऑफ द मैच दिया गया था. इस टूर्नामेंट में धवन ने 90.75 के औसत से 363 रन बनाये थे और उन्‍होंने शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द सीरीज भी दिया गया. यह धवन के वनडे कैरियर का पहला मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड था.
7. पहले टेस्‍ट में धवन ने वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया था. इस 14 मार्च 2013 को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ धवन ने सहवाग की जगह ओपनिंग की थी. लेकिन पहले मैच में ही उन्‍हें काफी ट्रेजड़ी का सामना करना पड़ा था. ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 408 का स्‍कोर खड़ा किया था. जवाब में भारतीय टीम की ओर से धवन और मुरली विजय ने बल्‍लेबाजी की शुरुआत की.
मिचेल स्‍टार्क पहले ओवर की पहली गेंद फेंकने ही वाले थे कि उनके हाथ से गेंद फिसल गयी और नॉन स्‍ट्राइक स्‍टंप पर गेंद जा लगी, धवन बाहर निकल गये थे. लेकिन ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने अपिल नहीं की और इस तरह से टेस्‍ट में अपने डेब्‍यू मैच में बिना कोई गेंद खेले आउट होने का रिकॉर्ड से धवन बच गये.इस मैच में धवन ने मौका का लाभ उठाया और टेस्‍ट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बना डाला. धवन ने अपने डेब्‍यू टेस्‍ट में मात्र 85 गेंद पर शतक बनाया था.
8. टेस्‍ट में जयन का खबर अंपायर ने धवन को दी थी. वनडे में शानदार प्रदर्शन के बाद गब्‍बर को लग गया था कि उनका चयन टेसट टीम के लिए होगा. ऑस्‍ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आयी थी और टीम में गौतम गंभीर की जगह धवन को टीम में शामिल किया गया, लेकिन इसकी खबर धवन को नहीं थी. वो उस समय इरानी ट्रॉफी का मैच खेल रहे थे. इसी बीच फिल्‍ड अंपायर ने उन्‍हें बताया कि उनका चयन टेस्‍ट मैच के लिए हुआ है.
9. धवन ने 2014 में बॉक्‍सर आयशा मुखर्जी से शादी की. आयशा की यह दूसरी शादी थी. पहली शादी से आयशा को दो बेटी है. धवन के साथ विवाह के बाद उन्‍हें एक बेटा हुआ. जिसका नाम जोरावर रखा गया.
10. आयशा के साथ धवन की मुलाकात हरभजन सिंह ने कराया था. धवन और आयशा की भेंट फेसबुक के जरिये हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें