13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंगेतर रीवा सोलंकी के साथ परिणय सूत्र में बंधे ”सर” रवींद्र जडेजा, देखें VIDEO & PICS

राजकोट (गुजरात) : क्रिकेटर रविंद्र जडेजा आज यहां रीवा सोलंकी के साथ परिणय सूत्र में बंध गये. शादी की रस्में गुजरात के राजकोट में सीजंस होटल में संपन्‍न हुई. शादी राजपूत परंपरा के अनुसार हुई. इस 27 वर्षीय आलराउंडर ने ‘शेरवानी’ और ‘काठियावडी साफा’ पहन रखा था और वह घोड़े पर सवार थे. उनके पास […]

राजकोट (गुजरात) : क्रिकेटर रविंद्र जडेजा आज यहां रीवा सोलंकी के साथ परिणय सूत्र में बंध गये. शादी की रस्में गुजरात के राजकोट में सीजंस होटल में संपन्‍न हुई. शादी राजपूत परंपरा के अनुसार हुई. इस 27 वर्षीय आलराउंडर ने ‘शेरवानी’ और ‘काठियावडी साफा’ पहन रखा था और वह घोड़े पर सवार थे. उनके पास तलवार भी थी. स्थानीय कांट्रैक्टर की बेटी और मैकेनिकल इंजीनियर 25 साल की रीवा ने लाल और सुनहरे रंग का लहंगा गहना था जिसमें गुजराती शैली की कसीदकारी हुई थी. उन्होंने बाद में संतरी और सुनहरे रंग की दूसरी ड्रेस भी पहनी.

Undefined
मंगेतर रीवा सोलंकी के साथ परिणय सूत्र में बंधे ''सर'' रवींद्र जडेजा, देखें video & pics 13

* विवाह समारोह के दौरान जश्न में गोलियां चली गोलियां

विवाह समारोह के दौरान जश्न में हवा में गोलियां चलाई गई जिसके बाद पुलिस ने जांच के आदेश दिए हैं. जडेजा की बारात जब आगे बढ़ रही थी तब संभवत: उनसे कुछ मीटर दूर खडे उनके एक रिश्तेदार को अपनी रिवाल्वर से हवा में गोलियां चलाते देखा गया. घटना में किसी को चोट नहीं लगी लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि आत्मरक्षा के अलावा अन्य किसी भी चीज के लिए लाइसेंस वाले बंदूक से गोली चलाना भी गैरकानूनी है.

Undefined
मंगेतर रीवा सोलंकी के साथ परिणय सूत्र में बंधे ''सर'' रवींद्र जडेजा, देखें video & pics 14

राजकोट (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक अंतरिप सूद ने कहा, ‘‘हमने यह पता करने के लिए जांच शुरू कर दी है कि रिवाल्वर का लाइसेंस था या नहीं. हम जांच के बाद कार्रवाई पर फैसला करेंगे.’

Undefined
मंगेतर रीवा सोलंकी के साथ परिणय सूत्र में बंधे ''सर'' रवींद्र जडेजा, देखें video & pics 15

* क्षत्रीय’ शैली में में हुई शादी

शादी का आयोजन पारंपरिक ‘क्षत्रीय’ शैली में किया गया जिसमें रिश्तेदारों और मित्रों ने हिस्सा लिया. जडेजा की आईपीएल टीम गुजरात लायंस के सदस्य मौजूदा मैचों के कारण समारोह में नहीं पहुंच सके.

Undefined
मंगेतर रीवा सोलंकी के साथ परिणय सूत्र में बंधे ''सर'' रवींद्र जडेजा, देखें video & pics 16
Undefined
मंगेतर रीवा सोलंकी के साथ परिणय सूत्र में बंधे ''सर'' रवींद्र जडेजा, देखें video & pics 17

* सुरेश रैना सहित कई क्रिकेटर शामिल हुए

ड्वेन ब्रावो, कप्तान सुरेश रैना सहित टीम के अन्य सदस्य यहां रिसेप्शन के लिए पहुंच चुके हैं. गुजरात की टीम को कल मुंबई इंडियन्स के खिलाफ खेलना था जिसके कारण टीम के जडेजा के साथी उनके विवाह समारोह के लिए समय पर नहीं पहुंच पाए. संगीत संध्या के दौरान जडेजा को तलवार के साथ नाचते हुए देखा गया. उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें उन्हें मेहमानों के सामने तलवार चलाते हुए देखा जा सकता है.

Undefined
मंगेतर रीवा सोलंकी के साथ परिणय सूत्र में बंधे ''सर'' रवींद्र जडेजा, देखें video & pics 18



राजकोट में ही होने वाले अगले मैच के संदर्भ में सूत्र ने कहा कि यह भी तय नहीं है कि वह 21 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं. आईपीएल में पदार्पण कर रही लायंस की टीम ने अब तक अपने दोनों मैच जीते हैं.

Undefined
मंगेतर रीवा सोलंकी के साथ परिणय सूत्र में बंधे ''सर'' रवींद्र जडेजा, देखें video & pics 19
Undefined
मंगेतर रीवा सोलंकी के साथ परिणय सूत्र में बंधे ''सर'' रवींद्र जडेजा, देखें video & pics 20



जडेजा और रीवा की शादी राजकोट के सीजंस होटल में हुई. दोनों की शादी राजपूत परंपरा के अनुसार हुई.

Undefined
मंगेतर रीवा सोलंकी के साथ परिणय सूत्र में बंधे ''सर'' रवींद्र जडेजा, देखें video & pics 21



शादी के अगले दिन जडेजा पत्नी को लेकर अपने गांव हाडाटोडा जाएंगे जहां गांव वाले उनका जोरदार स्वागत करने की तैयारी कर रहे हैं.

Undefined
मंगेतर रीवा सोलंकी के साथ परिणय सूत्र में बंधे ''सर'' रवींद्र जडेजा, देखें video & pics 22
Undefined
मंगेतर रीवा सोलंकी के साथ परिणय सूत्र में बंधे ''सर'' रवींद्र जडेजा, देखें video & pics 23
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel