12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय टीम की कोचिंग के लिए लक्ष्मण ने संपर्क किया था : हसी

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल हसी ने अपनी नवीनतम किताब में खुलासा किया है कि पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भारतीय टीम के मुख्य कोच के लिए उनसे संपर्क किया था. लक्ष्मण ने पिछले साल आईपीएल के दौरान हसी से संपर्क किया था. इसके कुछ समय बाद ही इस भारतीय क्रिकेटर को […]

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल हसी ने अपनी नवीनतम किताब में खुलासा किया है कि पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भारतीय टीम के मुख्य कोच के लिए उनसे संपर्क किया था.

लक्ष्मण ने पिछले साल आईपीएल के दौरान हसी से संपर्क किया था. इसके कुछ समय बाद ही इस भारतीय क्रिकेटर को बीसीसीआई के तीन सदस्यीय सलाहकार पैनल में शामिल किया गया था जिसके डनकन फ्लेचर की जगह भारत के नये मुख्य कोच को चुनने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. फ्लेचर का कार्यकाल 2015 विश्व कप के साथ खत्म हो गया था.
हसी ने हाल में जारी अपनी तीसरी किताब ‘विनिंग एज’ में लिखा, ‘‘श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने कुछ समय पहले मुझे फोन किया और पूछा कि क्या मेरी श्रीलंका का सहायक कोच बनने में रुचि है जिसके बाद कुछ महीने बाद मैं मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभाल सकूं.” उन्होंने कहा, ‘‘इसके एक हफ्ते बाद पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने मुझसे पूछा कि क्या मेरी भारत को कोचिंग देने में रुचि है. इन दोनों को मेरा शुरुआती जवाब ना था क्योंकि उस समय मैं साल में 10 महीने यात्रा नहीं करना चाहता था.
मैं अपने परिवार के साथ घर पर रहना चाहता था और उस समय की भरपाई करना चाहता था जो पिछले कुछ वर्षों में मैंने गंवाया. लेकिन मैंने उन दोनों से कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनने के लिए तैयार हूं.” फ्लेचर के जाने के बाद से भारत के पूर्व ऑलराउंडर रवि शास्त्री टीम निदेशक के रुप में टीम इंडिया के साथ मेंटर की भूमिका निभा रहे हैं.
अगस्त 2014 में टीम निदेशक का पद संभालने वाले शास्त्री के अलावा सहायक कोचों संजय बांगड (बल्लेबाजी), भरत अरुण (गेंदबाजी) और आर श्रीधर (क्षेत्ररक्षण) का कार्यकाल विश्व टी20 के साथ समाप्त हो रहा है.
वर्ष 2013 में संन्यास के बाद से हसी सलाहकार के रुप में विभिन्न टीमों से जुड़े चुके हैं. पिछले साल एकदिवसीय विश्व कप के दौरान उन्होंने दक्षिण अफ्रीका टीम के साथ सलाहकार की भूमिका निभाई थी जबकि आगामी विश्व टी20 में वह ऑस्ट्रेलियाई टीम से डेरेन लीमैन के सहायक के तौर पर जुडेंगे.
हसी ने कहा कि उन्होंने लक्ष्मण से कहा कि वह सहायक कोच के रुप में शुरुआत करने की इच्छा रखते हैं लेकिन भारतीय क्रिकेटर का मानना था कि वह अंतरराष्ट्रीय टीम को कोचिंग देने में सक्षम हैं. हसी ने लिखा, ‘‘वीवीएस ने माना कि पारिवारिक कारणों से मेरी इस काम में रुचि नहीं है. लेकिन वह यह मानने को तैयार नहीं थे कि मैं इस तरह के काम के स्तर का नहीं हूं.” हसी ने अनुसार लक्ष्मण ने उनसे कहा था कि आपने लंबे समय तक काफी अच्छी तरह खेल खेला है और आपको पता है कि क्या करने की जरुरत है इसलिए आपको अपनी क्षमता पर संदेह नहीं करना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें