23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार के बाद बोले श्रीलंका के कप्तान मैथ्यूज, गिर रहा है हमारा मनोबल

मीरपुर : श्रीलंका के कार्यवाहक कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने आज कहा कि लगातार हार से टी20 विश्व कप से पहले उनकी टीम का मनोबल गिर रहा है. भारत से पांच विकेट से मिली हार के बाद मैथ्यूज ने कहा ,‘‘इससे काफी नुकसान हो रहा है , खासकर टीम के आत्मविश्वास और मनोबल पर. आप लगातार […]

मीरपुर : श्रीलंका के कार्यवाहक कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने आज कहा कि लगातार हार से टी20 विश्व कप से पहले उनकी टीम का मनोबल गिर रहा है. भारत से पांच विकेट से मिली हार के बाद मैथ्यूज ने कहा ,‘‘इससे काफी नुकसान हो रहा है , खासकर टीम के आत्मविश्वास और मनोबल पर. आप लगातार हार नहीं सकते. यह पचाना मुश्किल है.

हमने अभी तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया है और बल्लेबाजी क्रम के रुप में नाकाम रहे हैं. टी20 विश्व कप इतना करीब है और अब हमें जल्दी ही अपनी गलतियों से सबक लेना होगा.” लसिथ मलिंगा टी20 कप्तान है और मैथ्यूज बाकी दो प्रारुपों में कप्तान है. उनके जवाबों से स्पष्ट था कि वह चुनी हुई टीम से खुश नहीं है. खराब फार्म में चल रहे तिलकरत्ने दिलशान के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ हर किसी के कैरियर में खराब दौर आता है और उसका : दिलशान : यहां खराब दौर चल रहा है. हम सभी को जिम्मेदारी लेनी होगी, सिर्फ सीनियर्स को नहीं.

चयनकर्ताओं और कप्तान ने एक टीम चुनी है जो उन्हें पसंद है. हमें उपलब्ध टीम से ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है. उन्हीं पर विश्वास करके आगे बढना होगा.” उन्होंने कहा कि टी20 में भारत की सफलता की कुंजी सही खिलाडियों का चयन और उनके साथ विजयी संयोजन बनाना होगा. उन्होंने कहा ,‘‘भारत ने पिछले कुछ समय में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने उसी टीम को बरकरार रखा है जो विश्व कप खेलेगी. यही आपको करना होता है. एक टीम पर भरोसा करके संयम से काम लेना जरुरी है. ज्यादा बदलाव की जरुरत नहीं होती.”

बदलाव के दौर से गुजर रही श्रीलंकाई टीम के लिये सीनियर खिलाडियों पर निर्भरता एक पहलू रही है. मैथ्यूज ने हालांकि कहा कि इतने ज्यादा मैच हारने के लिए बदलाव के दौर को बहाना नहीं बनाया जा सकता.उन्होंने कहा ,‘‘ मैं रोज कहता हूं कि हम अधिकांश समय चुनिंदा सीनियर्स पर निर्भर रहते हैं. उनके नाकाम रहने पर टीम को खामियाजा भुगतना पड़ता है. एशिया कप और विश्व कप जैसे टूर्नामेंटों में आपको टीम में कई सीनियर्स की जरूरत होती है लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे.” उन्होंने कहा ,‘‘ युवा खिलाडियों को अच्छा प्रदर्शन करने में थोडा समय लगेगा. हमें संयम से काम लेना होगा लेकिन विडंबना यह है कि यह संयम से काम लेने का सही समय नहीं है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें