– मैच का समय : शाम सात बजे से-
मीरपुर : लगातार तीन जीत के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में कल संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच में रिजर्व खिलाड़ियों को उतारेगी. कप्तान महेंद्र सिंह धौनी टीम में ज्यादा बदलाव पसंद नहीं करते लेकिन श्रीलंका पर पांच विकेट से मिली जीत के बाद उन्होंने कहा कि यूएई के खिलाफ मैच से उन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा जो अभी तक बेंच पर रहे हैं.
इसके मायने हैं कि अजिंक्य रहाणे, हरभजन सिंह, पवन नेगी और भुवनेश्वर कुमार में से दो या तीन को कल मौका मिल सकता है. धौनी ने कहा ,‘‘ हम आने वाले मैचों में कुछ बदलाव करेंगे. यह देखना होगा कि कितने बदलाव होते हैं. अगले मैच में अधिकांश खिलाडियों को मौका मिलेगा. हम सभी को मौका देना चाहते हैं.” समझा जाता है कि रहाणे को शिखर धवन की जगह उतारा जा सकता है. रहाणे पाकिस्तान के खिलाफ खेले थे लेकिन मोहम्मद आमिर की गेंद पर जल्दी आउट हो गए. उन्हें एक और मौका दिया जाने की जरुरत है.
एक महीने में नौ टी20 मैच खेलने के बाद आशीष नेहरा को आराम दिया जा सकता है. उन्होंने नौ मैचों में 31 ओवर फेंके और 12 विकेट लिये. पिछले साल आस्ट्रेलिया में विश्व कप के बाद से टीम से लगभग बाहर भुवनेश्वर को भी मौका मिल सकता है. भुवनेश्वर ने रफ्तार में बढोतरी की है लेकिन दोनों तरफ से गेंद को स्विंग कराने की क्षमता खो चुके हैं. यूएई जैसे कमजोर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ कुछ आसान विकेट मिलने से वह खोई लय हासिल कर सकते हैं.
आफ स्पिनर हरभजन सिंह और बायें हाथ के स्पिनर पवन नेगी इस मैच में आर अश्विन और रविंद्र जडेजा की जगह ले सकते हैं. आईपीएल नीलामी के दौरान सबसे महंगे भारतीय खिलाडी बने नेगी को अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है लेकिन वह जडेजा की तरह विकेट पर गेंद डाल सकते हैं. बल्लेबाजी में वह जडेजा से बेहतर छक्के लगा सकते हैं लेकिन फील्डिंग में जडेजा उन पर भारी हैं.
हरभजन को मौका मिलता भी है तो वह भविष्य में अंतिम एकादश में अश्विन की जगह नहीं ले सकते. यूएई ने गेंदबाजी में खराब प्रदर्शन नहीं किया है और उनके कप्तान अमजद जावेद ने मोर्चे से अगुवाई की है. उन्होंने विरोधी टीम को शुरुआती झटके दिये लेकिन भारत का बल्लेबाजी क्रम श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान से कहीं बेहतर है.
श्रीलंका के खिलाफ फार्म में लौटे युवराज इस अनुभवहीन गेंदबाजी की बखिया उधेड़ने को बेताब होंगे. सुरेश रैना भी फाइनल से पहले बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. लब्बोलुआब यह है कि यूएई के खिलाफ यह मैच भारतीयों के लिए लाइव अभ्यास मैच की तरह होगा.
टीमें : भारत : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान ), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमरा, पवन नेगी, हरभजन सिंह, अजिंक्य रहाणे, भुवनेश्वर कुमार, पार्थिव पटेल.
संयुक्त अरब अमीरात : अमजद जावेद (कप्तान ), अहमद रजा, मोहम्मद नावेद, मोहम्मद शहजाद, मोहम्मद कलीम, मोहम्मद उस्मान, स्वप्निल पाटिल, कादिर अहमद, रोहन मुस्तफा, सकलेन हैदर, शैमान अनवर, उस्मान मुश्ताक, जहीर मकसूद.

