मीरपुर : बुधवार से शुरू हो रही एशिया कप टी-20 में भारत का पहला मैच बांग्लादेश से है. दोनों टीमें इस टूर्नामेंट को विश्व टी-20 की तैयारियों की नजर से देख रही है. एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ शुरुआती मुकाबले में कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की उपलब्धता पर अनिश्चितता के बादल छाये हुए हैं, जिससे टीम की लय बिगड़ सकती है. टीम के ट्रेनिंग सत्र के दौरान सोमवार को धौनी की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था और मंगलवार को अभ्यास नहीं किया. बैक अप के रूप में पार्थिव पटेल को बुलाना पड़ा है. मेजबान टीम के खिलाफ कल के मैच के लिए कप्तान की फिटनेस चिंता का विषय है, जिसने एक से ज्यादा मौकों पर बड़ी टीमों के खिलाफ उलटफेर करने की ख्याति हासिल कर ली है.
यह महाद्वीपीय चैम्पियनशिप विश्व टी-20 को ध्यान में रखते हुए वनडे के बजाय टी-20 प्रारूप में खेली जायेगी, जिससे एशियाई टीमों को इस टूर्नामेंट से पहले जरुरी ‘मैच टाइम’ मिल जायेगा. खिताब के दावेदारों में शुमार भारत के लिए एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन विश्व टी-20 में जाने से पहले मनोबल बढ़ाने वाला रहेगा. धौनी ने हमेशा ही कहा है कि खेल में बदला बहुत कड़ा शब्द है, लेकिन भारतीय टीम मजबूत बांग्लादेश को पराजित करने के लिए बेताब होगी, जिसने उन्हें पिछले साल इसी जगह तीन मैचों की वनडे सीरीज में शिकस्त दी थी. पिछले साल वनडे सीरीज में तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने अपने वैरिएशन से भारतीय बल्लेबाजों को हैरान कर दिया था और पिछली बार उसके खिलाफ मिली असफलता के बाद यह भारतीय टीम को ‘मुस्ताफिजुर कोड’ तोड़ने का मौका देगा.
इस साल छह टी-20 मैचों में से पांच में जीते
भारत ने इस साल छह टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें से उसने पांच में जीत दर्ज की है. उसे केवल पिछली सीरीज में पुणे की असमान्य पिच पर श्रीलंका के खिलाफ हार मिली थी. अगर भारत एशिया कप में फाइनल्स में पहुंच जाता है, तो ये और पांच टी-20 मैच हो जायेंगे, जिससे विश्व टी-20 के शुरू होने से पहले उनके 11 मैच हो जायेंगे तथा टीम निदेशक रवि शास्त्री के अनुसार यह टीम की सही तैयारी का हिस्सा होगा.
संभावित टीमें
भारत : एमएस धौनी (कप्तान), रोहित, धवन, कोहली, रैना, युवराज, जडेजा, हार्दिक पंड्या, नेहरा, अश्विन, जसप्रीत बुमरा, रहाणे, हरभजन, भुवनेश्वर, पवन नेगी और पार्थिव पटेल.
बांग्लादेश : मुर्तजा (कप्तान), इमरुल कायेस, नुरुल हसन, सौम्य सरकार, एन हुसैन, शब्बीर रहमान, महमूदुल्लाह रियाध, रहीम , शकिबुल, ए हुसैन, तास्किन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, अबु हीदर, मो मिथुन, अराफात सन्नी.