17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीलंका में अच्छा प्रदर्शन करेंगे भारतीय तेज गेंदबाज : कोच

कोलंबो : भारतीय गेंदबाजी कोच भरत अरुण को विश्वास है कि टीम के तेज गेंदबाज वरुण आरोन और उमेश यादव श्रीलंका के खिलाफ 12 अगस्त से गाले में शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में गति बनाये रखने के साथ सटीक गेंदबाजी करने की चुनौती को स्वीकार करेंगे. अरुण से पूछा गया कि […]

कोलंबो : भारतीय गेंदबाजी कोच भरत अरुण को विश्वास है कि टीम के तेज गेंदबाज वरुण आरोन और उमेश यादव श्रीलंका के खिलाफ 12 अगस्त से गाले में शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में गति बनाये रखने के साथ सटीक गेंदबाजी करने की चुनौती को स्वीकार करेंगे.

अरुण से पूछा गया कि क्या भारत के तेज गेंदबाजों को सटीक गेंदबाजी के लिए अपनी तेजी में थोड़ी कमी लाने की जरूरत है, उन्होंने कहा, तेजी में कमी, मैंनिश्चित तौर पर ऐसा नहीं चाहूंगा’ मेरा मानना है कि यह गलत सोच है जो तेज गेंदबाजी करते हैं वे गलतियां करते हैं. यह अच्छे एक्शन और विचार प्रक्रिया पर निर्भर करता है. आप तेज गेंदबाजी के साथ सटीक गेंदबाजी भी कर सकते हो’ इसलिए यह उन दोनों ( आरोन और उमेश ) के लिए चुनौती है कि वे अपनी तेजी से समझौता नहीं करके अधिक सटीक गेंदबाजी करें.

तमिलनाडु का यह पूर्व तेज गेंदबाज लगता है कि भुवनेश्वर कुमार के फिर से फॉर्म में लौटने से खुश है.अरुण से जब पूछा गया कि भुवनेश्वर के साथ क्या गलत हो रहा था, उन्होंने कहा, इस तरह की कोई परेशानी नहीं थी’ वह बायें हाथ के बल्लेबाजों के लिए गेंद को अंदर की तरफ लाता था और उसे इसमें परेशानी हो रही थी’ सवाल गेंद छोडने के समय को लेकर था’ उसने कड़ी मेहनत की और इससे काफी अंतर पैदा हुआ’ वह फिर से गेंद को अंदर लाने लगा गया है. इससे वह मजबूत गेंदबाज बन गया है.

अरुण इसके साथ ही लगता है कि वर्तमान गेंदबाजी समूह को लेकर भी खुश हैं.
उन्होंने कहा, हमारे गेंदबाजी आक्रमण में काफी संभावनाएं हैं. हमारे पास दो ऐसे गेंदबाज हैं जो लगातार 145 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं. हमारे पास इशांत शर्मा है जो काफी अनुभवी है और विकेट से उछाल हासिल कर सकता है. अरुण ने कहा, पिछले कुछ समय से इशांत लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. यह काफी उत्साहजनक है. हमारे पास एक ऐसा गेंदबाज है जो गेंद को मूव करा सकता हैऔर उछाल हासिल कर सकता है.

हमारे पास दो ऐसे गेंदबाज हैं जो 145 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. इसलिए हमारे पास किसी भी परिस्थिति के लिए पर्याप्त वेरायटी है. उन्होंने टेस्ट मैच जीतने के लिये कप्तान विराट कोहली की पांच गेंदबाजों के साथ खेलने की नीति का भी पक्ष लिया.

अरुण ने कहा, यदि आप विश्व क्रिकेट को देखो तो जिस भी टेस्ट टीम ने दबदबा बनाया वह पांच गेंदबाजों के साथ खेली’ यदि हमारे पास एक आलराउंडर विशेषकर बल्लेबाजी ऑलराउंडर होता तो यह टीम के लिए काफी फायदेमंद होता’ उन्होंने कहा, अश्विन और हरभजन दोनों के नाम पर दो टेस्ट शतक हैं और भुवी भी बल्लेबाजी कर सकता है. हमारे निचले क्रम को इस चुनौती पर खरा उतरने की जरुरत है.

श्रीलंका में भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है लेकिन अरुण पिछले रिकार्ड को खास तवज्जो नहीं देते’ उन्होंने कहा, पहले क्या हुआ मैं उसे ज्यादा तवज्जो नहीं देता’ यहां की परिस्थितियां हमारे देश जैसी ही हैं और मेरा मानना है कि हमारी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में इन परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने के लिए विविधता है. परिणाम हासिल करने के लिए जल्द से जल्द परिस्थितियों से तालमेल बिठाना चुनौती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें