आईसीसी सचिव एन श्रीनिवासन को लेकर एक बड़ा खुलासा किया गया है. बीसीसीआई के एक पूर्व चयनकर्ता ने खुलासा किया है कि अगर श्रीनिवासन ने तीन साल पहले विरोध नहीं किया होता तो विराट कोहली पहले ही कप्तान बन जाते.
एक बांग्ला समाचार पत्र में छपी खबर के बाद से मीडिया जगत में खबर चर्चा पर है. अखबार में छपी खबर के अनुसार 2011-12 में चयनसमिति के सदस्य राजा वेंकट ने कहा कि 2011-12 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रही भारतीय टीम कई धड़ों में बट गयी थी. महेंद्र सिंह धौनी की अगुआई में टीम बिखरने के कगार पर थी. टीम में वापस एकता कायम करने के लिए टीम नेतृत्व में बदलाव की बात हो रही थी.

