प्रतिबंधित दवाओं के सेवन के मामले में पाकिस्तान के स्पिनर रजा हसन पर दो वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया गया है.पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी बयान के अनुसार रजा हसन के मूत्र का नमूना लिया गया था, जिसकी जांच के बाद यह पता चला है कि वे प्रतिबंधित दवाओं का सेवन करते थे.
22 वर्षीय रजा हसन पर दो वर्षीय प्रतिबंध के बाद उनके कैरियर पर सवालिया निशान लग गया है. हालांकि पीसीबी ने अभी तक इस बात को उजागर नहीं किया है कि रजा ने किस प्रतिबंधित दवा का सेवन किया है. रजा पाकिस्तान के लिए एक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और 10 ट्वेंटी-20 मुकाबलों में खेल चुके हैं.