19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्रिकेट जगत में वापसी पर जहीर खान ने जतायी खुशी

नयी दिल्ली : चोट के बाद वापसी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दिल्ली की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज जहीर खान ने क्रिकेट में सफल वापसी पर खुशी जताई और साथ ही उन्हें यकीन है कि उनकी टीम प्ले आफ में जगह बनाने में सफल रहेगी. पंजाब के 119 रन […]

नयी दिल्ली : चोट के बाद वापसी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दिल्ली की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज जहीर खान ने क्रिकेट में सफल वापसी पर खुशी जताई और साथ ही उन्हें यकीन है कि उनकी टीम प्ले आफ में जगह बनाने में सफल रहेगी.

पंजाब के 119 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए डेयरडेविल्स ने सलामी बल्लेबाजों श्रेयस अय्यर (54) और मयंक अग्रवाल (नाबाद 52) के बीच पहले विकेट की 106 रन की साझेदारी की बदौलत 13.5 ओवर में एक विकेट पर 119 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. इससे पहले नाथन कोल्टर नाइल ने 20 रन देकर चार जबकि जहीर ने 17 रन देकर दो विकेट चटकाए थे.

एक साल बाद प्रतिस्पर्धी मैच खेलने के बारे में पूछने पर जहीर ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, बेशक मुझे क्रिकेट की कमी खल रही थी. खुशी है कि मैं अच्छी वापसी करने में सफल रहा. मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं. टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले मुझे दोबारा चोट लग गई थी जिससे वापसी करने में समय लगा लेकिन समय के साथ जैसे जैसे मैं अधिक गेंदबाजी करुंगा मेरे प्रदर्शन में और सुधार होगा.

इस तेज गेंदबाज ने कहा, मुझे क्रिकेट मैच के दबाव की कमी खेल रही थी और आज मैंने इसका लुत्फ उठाया. मुझे गेंदबाजी करते हुए विकेट चटकाने और अपनी गेंदबाजी के हिसाब से क्षेतरक्षण सजाने की कमी खल रही थी. मैं शुरु में थोडा नर्वस था लेकिन बाद में लय में आ गया.

जहीर ने कहा, निश्चित तौर पर यह मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं है. मुझे खुशी है कि मैं उस तरह की गेंदबाजी कर पाया जैसी करना चाहता था. एक साल के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने की खुशी है और मैंने मैच का लुत्फ उठाया. दिल्ली आज की जीत के साथ आठ मैचों में आठ अंक के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है और जहीर को यकीन है कि टीम प्ले आफ में जगह बनाने में सफल रहेगी.

जहीर ने कहा, यह सिर्फ इतनी बात है कि प्ले आफ में जगह बनाने के लिए आपको आठ मैच जीतने होंगे. हमने आधा रास्ता तय कर लिया है और ऐसा कोई कारण नहीं है कि हम बाकी बचे छह मैचों में से चार नहीं जीत पाएं. हमें यह लय बरकरार रखनी होगी और लगातार अच्छा खेलना होगा.

पूरे मैच के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब पर दिल्ली की टीम ने दबदबा बनाया और जहीर ने कहा कि वे विकेट को अच्छी तरह पढने में सफल रहे. इस तेज गेंदबाज ने कहा, हमारी रणनीति कामयाब रही. हम विकेट को अच्छी तरह पढने में कामयाब रहे. हमें शुरुआत में जल्दी विकेट मिले जिससे हम रन गति पर अंकुश लगाने में सफल रहे. गेंदबाजी के दौरान सब कुछ हमारे पक्ष में रहा.

वीरेंद्र सहवाग (01) को मैच के पहले ही ओवर में आउट करने के संदर्भ में जहीर ने कहा, आम तौर पर आप सहवाग को शॉट खेलने के लिए जगह नहीं दे सकते. विकेट थोडा धीमा था जो मेरे पक्ष में रहा. वह शॉट को नीचे नहीं रख पाया और आउट हो गया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel