29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहली ने देखी अनुष्का की फिल्म NH-10, कहा, ”मेरे प्‍यार अनुष्‍का पर गर्व”

टीम इंडिया के धुरंधर बल्‍लेबाज और टीम के उपकप्‍तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा के बीच का प्‍यार अब खुल कर सामने आ गया है. कोहली ने आज विश्व कप के व्‍यस्‍त कार्यक्रम से समय निकाल कर अनुष्‍का शर्मा अभिनीत फिल्‍म NH- 10 का आनंद उठाया. फिल्‍म देखने के बाद कोहली ने ट्वीट […]

टीम इंडिया के धुरंधर बल्‍लेबाज और टीम के उपकप्‍तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा के बीच का प्‍यार अब खुल कर सामने आ गया है. कोहली ने आज विश्व कप के व्‍यस्‍त कार्यक्रम से समय निकाल कर अनुष्‍का शर्मा अभिनीत फिल्‍म NH- 10 का आनंद उठाया.

फिल्‍म देखने के बाद कोहली ने ट्वीट कर इसकी सफलता के बारे में अपनी राय दी. उन्‍होंने पहली बार आज खुलेआम अपने प्‍यार का इजहार भी कर दिया. ट्वीट में लिखा अनुष्‍का की नयी फिल्‍म बहुत अच्‍छी है और उसने इसमें बहुत अच्‍छा काम किया है. कोहली ने लिखा मेरे प्‍यार अनुष्‍का ने फिल्‍म में बहुत अच्‍छा काम किया है और मुझे अनुष्‍का पर गर्व है.

मालूम हो विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा के बीच रिश्‍तों को लेकर कई वर्षों से मीडिया में खबरें आती रही हैं. लेकिन दोनों पक्षों की ओर से इस बारे में खुल कर कुछ भी नहीं कहा था. लेकिन कुछ दिन पहले अनुष्‍का शर्मा ने भी कोहली और उनके बीच रिश्‍तों को लेकर बयान दिया था और उन्‍हें अपना प्‍यार बताया था. अनुष्‍का के इजहार के बाद बस विराट कोहली का ही इंतजार किया जा रहा था कि वह कब अपने प्‍यार का इजहार करेंगे.
भारत के नये टेस्ट कप्तान कोहली हाल में गलत कारणों से चर्चा में रहे. उन्होंने हाल में एक पत्रकार को गाली दे दी थी. उन्हें लगा था कि उक्त पत्रकार ने उनके और अनुष्का शर्मा के संबंधों के बारे में लिखा है. उन्होंने बाद में एक अन्य पत्रकार के जरिये उक्त पत्रकार से माफी मांग ली थी.
इधर विराट कोहली के लिए एक बड़ी खबर है कि विश्व कप के दौरान क्रिकेटर अपनी-अपनी पत्नि और बच्‍चों या प्रमिका को अपने साथ रख सकते हैं. आरंभ में इसपर बैन ला दिया गया था, लेकिन मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक क्रिकेट बोर्ड ने इसकी अनुमती दे दी है.
इस खबर और अपने प्‍यार के इजहार के बाद अब कोहली और अनुष्‍का के बीच दुरियां और भी कम हो जाएंगी और उन्‍हें अब छुप-छुप के मिलने की भी मजबूरी नहीं रहेगी. ज्ञात हो NH- 10 अनुष्‍क शर्मा के द्वारा निर्देशित फिल्‍म है और उन्‍होंने इसमें खुद अभिनेत्री का रोल अदा किया है. लोगों ने इस फिल्‍म को काफी सराहा है और बॉक्‍स ऑफिस में यह फिल्‍म काफी धूम भी मचा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें