पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम की ऑस्ट्रेलियाई पत्नी शेनियरा अकरम ने 27 दिसंबर को एक बेटी को जन्म दिया है. यह बच्ची वसीम अकरम की तीसरी संतान है.
अकरम ने इसी वर्ष शेनियरा से शादी की थी. अकरम की यह दूसरी शादी है, इससे पूर्व उन्होंने हुमा से शादी की थी, जिससे उनके दो बेटे हैं. हुमा की पांच साल पहले मौत हो गयी थी. अकरम की पत्नी शेनियरा ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उन्होंने एक बच्ची को जन्म दिया है, जिसे पाकर अकरम परिवार काफी खुश है. बच्ची का नाम आइला रखा गया है.