23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिण अफ्रीकी टी20 टीम में डुप्लेसिस, रबादा की वापसी

जोहानिसबर्ग : पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Duplessis) और तेज गेंदबाज कागिसो रबादा (Kagiso Rabada) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को शुरू हो रही तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की शृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम (South African T20 team) में वापसी की. सोमवार को कप्तानी छोड़ने की घोषणा करने वाले डु प्लेसिस को क्विंटन […]

जोहानिसबर्ग : पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Duplessis) और तेज गेंदबाज कागिसो रबादा (Kagiso Rabada) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को शुरू हो रही तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की शृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम (South African T20 team) में वापसी की.

सोमवार को कप्तानी छोड़ने की घोषणा करने वाले डु प्लेसिस को क्विंटन डिकाक की अगुआई वाली 16 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है. डु प्लेसिस और रबादा दोनों को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट शृंखला के बाद हुई एकदिवसीय और टी20 शृंखला से आराम दिया गया था.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शृंखला का पहला मैच 21 फरवरी को जोहानिसबर्ग में होगा जबकि अगले दो मैच पोर्ट एलिजाबेथ (23 फरवरी) और केपटाउन (26 फरवरी) में खेले जाएंगे.

टीम इस प्रकार है : क्विंटन डिकाक (कप्तान), तेंबा बावुमा, फाफ डु प्लेसिस, ब्योर्न फोरटुइन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्टजे, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबादा, तबरेज शम्सी, जान जान स्मट्स, डेल स्टेन, पीट वेन बिलजोन और रेसी वान डेर दुसेन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें