नयी दिल्ली : भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी दी गयी है. इस बाबत उन्होंने पुलिस में शिकायत की है. गौतम गंभीर ने कहा है कि उन्हें एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से फोन कर जान से मारने की धमकी दी गयी है.
पूर्वी दिल्ली से सांसद गंभीर ने शाहदरा और मध्य दिल्ली के पुलिस उपायुक्तों को पत्र लिखकर शुक्रवार को मिली धमकी की शिकायत की है. उन्होंने पुलिस से आग्रह किया है कि उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.
दिल्ली पुलिस ने भाजपा सांसद की शिकायत का संज्ञान लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.