मैनचेस्टर : भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ‘जरूरत के समय अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम’ रही. उन्होंने यह भी कहा कि न्यूजीलैंड से विश्व कप सेमीफाइनल में मिली हार के बाद से उनका दिल भारी है. खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम वर्षाबाधित सेमीफाइनल 18 रन से हार गयी थी .
भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाज एक- एक रन बनाकर आउट हो गये. रोहित ने ट्वीट किया ,‘‘ जब सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब हम एक टीम के रूप में नाकाम रहे. 30 मिनट के खराब खेल ने हमसे कप छीन लिया, मेरा दिल भारी है और आपका भी होगा. देश से मिल रहा समर्थन अतुलनीय है. आप सभी का यहां हमारा इस तरह समर्थन करने के लिये धन्यवाद.’ इससे पहले कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि उनकी टीम 45 मिनट के खराब खेल के कारण हार गयी.
WORLD CUP: पहली बार सेमीफाइनल हारा ऑस्ट्रेलिया, 27 साल बाद फाइनल में पहुंचा इंग्लैंड