नयी दिल्ली : वर्ल्ड कप 2019 का सफर लगातार आगे बढ़ता जा रहा है. वर्ल्ड कप ने अब तक आधी यात्रा पूरी कर ली है. अंक तालिका की बात करें तो इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम 7 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक लेकर चोटी पर मौजूद है. वहीं न्यूजीलैंड की टीम 6 मैचों में 5 जीत के साथ 11 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है. 5 मैचों में 4 जीत के साथ टीम इंडिया 9 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है. वहीं इंग्लैंड की टीम 7 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक लेकर चौथे स्थान पर मौजूद है.
मौजूद वर्ल्ड कप में अब तक 1243 चौके और 253 छक्के लग चुके हैं. चौका जड़ने के मामले में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (48 चौके) सबसे आगे हैं. भारत की ओर से रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 30 चौके लगाये हैं और ओवरऑल में 6ठे स्थान पर मौजूद हैं.
वहीं छक्के की बात करें तो इंग्लैंड के इयोन मोर्गन के बल्ले से सबसे अधिक 22 छक्के लगे हैं. वहीं भारत की ओर से रोहित शर्मा अब तक 6 छक्के जमाये हैं. वेस्टइंडीज के सिक्सर किंग क्रिस गेल के बल्ले से अब तक 10 छक्के लगे हैं. अगर टीम के प्रदर्शन की बात करें तो अब तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सबसे अधिक चौके और छक्के जमाये हैं, वहीं इस मामले में श्रीलंका सबसे पीछे है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से अब तक 195 चौके और 38 छक्के लगे हैं. वहीं इंग्लैंड की टीम की ओर से अब तक 172 चौके और 55 छक्के लगे हैं. वहीं टीम इंडिया की ओर से अब तक 96 चौके और 17 छक्के लगे हैं. इस मामले में श्रीलंकाई टीम सबसे पीछे है. श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाजों के बल्ले से अब तक 61 चौके और 10 छक्के लगे हैं. वर्ल्ड कप में सबसे कमजोर टीम अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने भी जमकर चौके और छक्के उड़ाये. अफगान टीम की ओर से अब तक 122 चौके और 20 छक्के लगे हैं.