21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 दिन शेष : विश्व कप में इस बार नयी उम्मीद के साथ डू प्लेसी करेंगे टीम का नेतृत्व, चोकर्स का कलंक धोना चाहेंगे अफ्रीकी

कभी बारिश, तो कभी खराब फील्डिंग, तो कभी मैच टाइ होने से मजबूत दावेदार होने के बावजूद दक्षिण अफ्रीकी टीम विश्व कप क्रिकेट के फाइनल में अब तक जगह नहीं बना सकी है. विश्व कप से पहले या बाद में दक्षिण अफ्रीका की तुलना भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसे मजबूत टीमों से की जाती है. टीम […]

कभी बारिश, तो कभी खराब फील्डिंग, तो कभी मैच टाइ होने से मजबूत दावेदार होने के बावजूद दक्षिण अफ्रीकी टीम विश्व कप क्रिकेट के फाइनल में अब तक जगह नहीं बना सकी है. विश्व कप से पहले या बाद में दक्षिण अफ्रीका की तुलना भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसे मजबूत टीमों से की जाती है.

टीम के पास रबाडा, ताहिर, स्टेन जैसे महान गेंदबाज हैं, तो डिकॉक, अमला, फॉफ डू प्लेसी जैसे बल्लेबाज, जो किसी भी टीम को धूल चटा सकते हैं. पर विश्व कप जैसे शुरू होता है, यह टीम उम्दा प्रदर्शन को दोहरा नहीं पाती है. यही कारण है कि 1992 में अपने पहले विश्व कप से टीम आज तक चोकर्स के कलंक को धो नहीं सकी है. हालांकि इस बार इंग्लैंड में 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप क्रिकेट में इससे उबरना चाहेगी.

टीम की सबसे बड़ी ताकत गेंदबाजी
दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी ताकत इस वक्त उनकी गेंदबाजी है. कगिसो रबाडा व स्टेन के रूप में तेज गेंदबाज हैं, तो इमरान ताहिर जैसे अनुभवी स्पिनर. दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों का वनडे में निडर खेल ही उसकी कुंजी है. उनके खिलाड़ी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र रक्षक हैं.
चोकर्स का कलंक धोना चाहेंगे अफ्रीकी
नेशनल कंटेंट सेल. कभी बारिश, तो कभी खराब फील्डिंग, तो कभी मैच टाइ होने से मजबूत दावेदार होने के बावजूद दक्षिण अफ्रीकी टीम विश्व कप क्रिकेट के फाइनल में अब तक जगह नहीं बना सकी है. विश्व कप से पहले या बाद में दक्षिण अफ्रीका की तुलना भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसे मजबूत टीमों से की जाती है.
टीम के पास रबाडा, ताहिर, स्टेन जैसे महान गेंदबाज हैं, तो डिकॉक, अमला, फॉफ डू प्लेसी जैसे बल्लेबाज, जो किसी भी टीम को धूल चटा सकते हैं. पर विश्व कप जैसे शुरू होता है, यह टीम उम्दा प्रदर्शन को दोहरा नहीं पाती है. यही कारण है कि 1992 में अपने पहले विश्व कप से टीम आज तक चोकर्स के कलंक को धो नहीं सकी है. हालांकि इस बार इंग्लैंड में 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप क्रिकेट में इससे उबरना चाहेगी.
विश्व कप में प्रदर्शन
1992सेमीफाइनल
1996क्वार्टरफाइनल
1999सेमीफाइनल
2003ग्रुप स्टेज
2007सेमीफाइनल
2011क्वार्टर फाइनल
2015सेमीफाइनल
टीम की सबसे बड़ी ताकत गेंदबाजी
दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी ताकत इस वक्त उनकी गेंदबाजी है. कगिसो रबाडा व स्टेन के रूप में तेज गेंदबाज हैं, तो इमरान ताहिर जैसे अनुभवी स्पिनर. दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों का वनडे में निडर खेल ही उसकी कुंजी है. उनके खिलाड़ी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र रक्षक हैं.
,
स्टेन-रबाडा मचायेंगे कहर
गेंदबाज मैच पारी विकेटवेस्ट
डेल स्टेन 123 122 1946/39
इमरान ताहिर 98 96 1627/45
रबाडा 66 65 1066/16
जेपी डुमनी 194 131 684/16
एंडिले फेलुकवायो 43 42 544/22
ड्वेन प्रिटोरियस 19 19 243/5
कमजोरी : बल्लेबाजों के फॉर्म में नहीं होना
सबसे बड़ी कमजोरी उनकी बल्लेबाजी है. अनुभवी हाशिम अमला फॉर्म में नहीं हैं. डीविलियर्स के संन्यास के बाद कप्तान फाफ डू प्लेसी के अलावा कोई भरोसेमंद बल्लेबाज नहीं है. डुमिनी और मिलर जबरदस्त खिलाड़ी हैं, लेकिन विकेट जल्दी गिरने के बाद संभालना बड़ी चुनौती होगी.
बल्लेबाजी : अमला सबसे अनुभवी
बल्लेबाज मैच पारी रन सर्वोच्च औसत 10050
हाशिम अमला 174 171 7910 159 49.74 2737
फॉफ डू प्लेसी 134 128 5120 185 46.54 1132
जेपी डुमिनी 194 175 5047 150* 37.38 0427
क्विंटन डिकॉक 106 106 4602 178 45.56 1421
डेविड मिलर 120 106 2922 139 38.96 0512
रेसे वैन डर डुसेन 09 8 353 93 88.25 04
बल्लेबाज मैच पारी रन सर्वोच्च औसत 10050
हाशिम अमला 174 171 7910 159 49.74 2737
फॉफ डू प्लेसी 134 128 5120 185 46.54 1132
जेपी डुमिनी 194 175 5047 150* 37.38 0427
क्विंटन डिकॉक 106 106 4602 178 45.56 1421
डेविड मिलर 120 106 2922 139 38.96 0512
रेसे वैन डर डुसेन 09 8 353 93 88.25 04
दिन बनाम समय
30 मई इंग्लैंडदोपहर तीन बजे
2 जून बांग्लादेशदोपहर तीन बजे
5 जून भारतदोपहर तीन बजे
10 जून वेस्टइंडीजदोपहर तीन बजे
15 जून अफगानिस्तानशाम छह बजे
दिन बनाम समय
19 जून न्यूजीलैंडदोपहर तीन बजे
23 जून पाकिस्तानदोपहर तीन बजे
28 जून श्रीलंकादोपहर तीन बजे
6 जुलाई ऑस्ट्रेलियाशाम छह बजे
मुख्य मैच से पहले अभ्यास मैच भी खेलने हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें