11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

…..जब कपिल देव ने कहा- विराट नहीं, धौनी हैं भारत के सबसे बड़े क्रिकेटर

नयी दिल्ली : 1983 में टीम इंडिया को पहला वर्ल्ड कप दिलानेवाले भारत के पूर्व ऑलराउंडर कपिल देव ने महेंद्र सिंह धौनी की जमकर तारीफ की है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज धौनी की तारीफ करते हुए कपिल ने कहा कि वह एक महान खिलाड़ी हैं. कपिल देव ने धौनी का भारत का […]

नयी दिल्ली : 1983 में टीम इंडिया को पहला वर्ल्ड कप दिलानेवाले भारत के पूर्व ऑलराउंडर कपिल देव ने महेंद्र सिंह धौनी की जमकर तारीफ की है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज धौनी की तारीफ करते हुए कपिल ने कहा कि वह एक महान खिलाड़ी हैं. कपिल देव ने धौनी का भारत का सबसे बड़ा क्रिकेटर बताया.
एक मैगजीन के एक कार्यक्रम में कपिल देव ने कहा : महेंद्र सिंह भारत के सबसे महान खिलाड़ी हैं. उन्होंने 90 टेस्ट खेले और फिर एक दिन कह दिया कि अब युवाओं को मौका दिया जाना चाहिए. धौनी ने ऐसा किया और इसके लिए उन्हें सलाम किया जाना चाहिए. वह देश को हमेशा खुद से ऊपर रखते हैं. इसके लिए उनकी तारीफ की जानी चाहिए.
कपिल देव ने उस वक्त का जिक्र किया, जब धौनी ने 2014 में टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ी थी और विराट कोहली को कप्तान बनाया गया था. धौनी की कप्तानी में भारत ने पहली टी-20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था. इसके बाद धौनी की कप्तानी में 28 साल बाद 2011 में वर्ल्ड कप जीता था. इसके साथ ही धौनी की कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी पर भी अपना कब्जा जमाया था.
महेंद्र सिंह धौनी आइसीसी के तीनों बड़े टूर्नामेंट जितवाने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान हैं. धौनी की कप्तानी में भारत ने 27 टेस्ट मैच जीते हैं और 2009 में पहली बार आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहला पायदान हासिल किया था.
तीनों फॉर्मेट में एमएस धौनी का प्रदर्शन
महेंद्र सिंह धौनी अब तक 93 टी-20 खेल चुके हैं. वह 80 पारियों में 40 बार नाबाद रहते हुए 37.17 की औसत से 1487 रन बना चुके हैं. वहीं, वनडे क्रिकेट में धौनी ने अबतक 281 पारियों में 50.11 की औसत से 10173 रन बनाये हैं.टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके धौनी 144 टेस्ट पारियों में 38.09 की औसत से 4876 रन बना चुके हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel