रांची :टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में शामिल महेंद्र सिंह धौनी ने इन दिनों अपने गृह नगर रांची में अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. हाल ही में धौनी ने रांची स्थित जेएससीए स्टेडियम में बैडमिंटन प्रतियोगिता जीता और यह साबित किया कि वो केवल क्रिकेट ही नहीं, फुटबॉल ही नहीं, बल्कि बैडमिंटन में भी चैंपियन खिलाड़ी हैं.
धौनी ऑस्ट्रेलिया दौरे में टीम इंडिया के साथ नहीं हैं, क्योंकि उन्हें पहली बार टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया. बहरहाल धौनी और उनकी बेटी जीवा का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें धौनी और जीवा एक अंग्रेजी गाने पर डांस कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें…
जीवा का यह प्यारा वीडियो हुआ वायरल – देखें, किसे कह रही है फॉलो मी…
…जब जीवा ने धौनी से भोजपुरी में पूछा, ‘ये महेंद्र सिंह धौनी, कईसन बा’ ?, वीडियो वायरल
धौनी ने वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 27 लाख 82 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया और कई लोगों ने शेयर किया. वीडियो में जीवा पापा धौनी की डांस टीचर बनी हैं और डांस सिखा रही हैं. धौनी भी बेटी के बताये स्टेप को बखूबी कॉपी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो काफी क्यूट है.
इसे भी पढ़ें…
बेटी जीवा की उपस्थिति से जोश बना रहता है : धौनी
गौरतलब हो धौनी और साक्षी सिंह बीच-बीच में बेटी जीवा की तसवीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. जीवा भी किसी सिलिब्रीटी से कम नहीं रही. उसकी तसवीरें और वीडियो को लोग काफी पसंद करते हैं. कुछ ही दिन पहले जीवा और धौनी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें धौनी बेटी जीवा को भोजपुरी सिखा रहे हैं. इसे भी लोगों ने काफी पसंद किया था.
इसे भी पढ़ें…