रांची : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में जाने जाते हैं. क्रिकेट के अलावा भी उनका रूझान कई खेलों की तरफ हैं. इसमें फुटबॉल के वे पुराने दीवाने हैं. उन्हें सिल्ली फुटबॉल मैदान में अक्सर फुटबॉल खेलते हुए देखा जा सकता है. इसके अलावा बैडमिंटन, कबड्डी और रेसिंग से भी धौनी का लगाव रहा है. टीम इंडिया से बाहर चल रहे माही अब रांची के अपने ही होम ग्राउंड में टेनिस खेलते हुए नजर आयेंगे.
पहले दिन आयोजित हुई सिंगल्स प्रतियोगिता
पहले दिन हुई प्रतियोगिता के महिला सिंगल्स में राशि सहाय ने युविका को 6-4 से स्वाति ने दृष्टि को 6-3 से हराया. अंडर-16 बालक वर्ग में रोहित ने कुशाग्र को 8-0 से हराया. हरमन ने गौरव को 8-2 से, निखिल ने अनमोल को 8-0 और निखिल ने मनीष को 8-3 से पराजित किया.
जेएससीए स्टेडियम में डबल्स मुकाबले खेलेंगे
क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी मंगलवार को अलग ही रूप में सबको नजर आयेंगे. सुबह 8.30 बजे धौनी जेएससीए कंट्री क्रिकेट क्लब टेनिस चैंपियनशिप में खेलने उतरेंगे. वे प्रतियोगिता के डबल्स में हिस्सा ले रहे हैं. ये प्रतियोगिता सोमवार को जेएससीए स्टेडियम स्थित टेनिस अकादमी में शुरु हुई. इसका समापन 30 नवंबर को किया जायेगा.