नार्थ साउंड (एंटीगा) : एलिसा हीली की परिस्थितियों के अनुरूप खेली गयी पारी और गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर आस्ट्रेलिया ने गुरुवार को यहां मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज को 71 रन से करारी शिकस्त देकर आईसीसी महिला विश्व टी-20 के फाइनल में प्रवेश किया.
आस्ट्रेलिया फाइनल में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड से भिड़ेगा जिसने दूसरे सेमीफाइनल में भारत को आठ विकेट से हराया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर हीली के 38 गेंदों पर 46 रन के अलावा कप्तान मेग लैनिंग (39 गेंदों पर 31) और राचेल हेन्स (15 गेंदों पर नाबाद 25) के उपयोगी योगदान से पांच विकेट पर 145 रन बनाये.
इसके जवाब में मेजबान वेस्टइंडीज की टीम 17.3 ओवर में 71 रन पर सिमट गयी. उसकी केवल एक बल्लेबाज कप्तान स्टेफनी टेलर (16) ही दोहरे अंक में पहुंच पायी. आस्ट्रेलिया की तरफ से एलिस पेरी (दो रन देकर दो विकेट), एशलीग गार्डनर (15 रन देकर दो विकेट) और डेलिसा किमिन्स (17 रन देकर दो विकेट) ने वेस्टइंडीज को सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया.