विशाखापत्तनम: कप्तान विराट कोहली बुधवार को एक और शतक लगाकर सबसे तेजी से 10000 वनडे रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गये लेकिन शाइ होप के जुझारू शतक की मदद से वेस्टइंडीज ने बुधवार को दूसरा एक दिवसीय क्रिकेट मैच टाई करा लिया. मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली ने कहा है कि वेस्ट इंडीज की टीम ने अच्छी क्रिकेट का प्रदर्शन किया, जिसके कारण वे मैच टाई कराने में सफल हुए.
INDvsWI: ऐसा था अंतिम ओवर का रोमांच, उमेश यादव ने गेंद फेंकी और…
कोहली ने कहा कि यह एक बहुत अच्छा मैच था जिसका रोमांच अंतिम गेंद तक बना रहा. वेस्ट इंडीज को इसका श्रेय जाना चाहिए, जिन्होंने अच्छे क्रिकेट का प्रदर्शन किया. खासकर दूसरी पारी के बाद जब उनके तीन विकेट जल्दी आउट हो गये और फिर हेटमेर तथा होप ने मैच में जान ला दी.
INDvsWI : कोहली की ‘विराट पारी’ पर भारी पड़े होप, भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे टाई
आगे उन्होंने कहा कि मुझे अपनी इस पारी और 10,000 की उपलब्धि को छूने पर गर्व है. यह कुछ ऐसा था, जिसके बारे में मैंने मैच से पूर्व ही सोच रखा था. ऐसी पिच पर हर कोई पहले बल्लेबाजी करना चाहेगा, क्योंकि यहां का मौसम गर्म था और बाद में आपको रन को रोकने की आवश्यकता थी.
भारतीय कप्तान ने कहा कि मैंने पूरी तरह से इस मैच का लुत्फ उठाया. वेस्ट इंडीज ने जिस तरह की बल्लेबाजी की उससे वे इस मैच को टाई कराने का हक रखते थे.