27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री ने अंडर-19 टीम को बधाई दी, बोले, द्रविड और उनकी टीम पर देश को गर्व

नयी दिल्ली : भारतीय अंडर-19 टीम के विश्व कप जीतने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित राजनीति, खेल और सिनेमा से जुड़े लोगों ने टीम के साथ कोच राहुल द्रविड़ को भी बधाई दी. राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘अंडर -19 विश्व कप जीतने के लिए भारत की प्रतिभाशाली युवा क्रिकेट टीम को […]

नयी दिल्ली : भारतीय अंडर-19 टीम के विश्व कप जीतने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित राजनीति, खेल और सिनेमा से जुड़े लोगों ने टीम के साथ कोच राहुल द्रविड़ को भी बधाई दी.

राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘अंडर -19 विश्व कप जीतने के लिए भारत की प्रतिभाशाली युवा क्रिकेट टीम को बधाई. हमारे खिलाड़ी शालीनता और संयम अपने कौशल को सुशोभित करते हैं. कप्तान पृथ्वी शॉ और उनके साथियों के साथ ही कोच राहुल द्रविड़ और कड़ी मेहनत करने वाला सहयोगी सदस्यों पर हमें गर्व है.’

मोदी भारतीय टीम की इस जीत से काफी रोमांचित है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘हमारे युवा क्रिकेटरों की शानदार उपलब्धि से मैं बहुत रोमांचित हूं. अंडर -19 विश्व कप जीतने के लिए उन्हें बधाई. यह जीत हर भारतीय को बेहद गौरवान्वित करता है.’

केन्द्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने इसे देश के लिए गर्व की बात कहा, ‘शाबाश, ब्वायजइनब्लू (भारतीय अंडर-19 टीम) तुमने यह कर दिखाया. विश्व कप जीतने पर तुम्हें बधाई. #राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में पूरी टीम ने शानदार काम किया. भारत आप पर गर्व है.’

कांग्रेस अध्यक्ष टीम को बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘अंडर -19 विश्व कप में शानदार जीत पर भारतीय टीम को बधाई. क्रिकेट सितारों की नई पीढ़ी की सफलता पर भारत को बहुत गर्व हैं.’ भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों ने भी इस मौके पर टीम की तरीफ करते हुए उनहें बधाई दी.

टीम ने मौजूदा कप्तान और 2008 में इस विश्वकप खिताब को जीतने वाले विराट कोहली ने ट्वीट किया, ‘अंडर-19 के खिलाड़ियों ने क्या शानदार जीत दर्ज की. इसे पहले कदम की तहर ले, आगे लंबा रास्ता है. इस पल का आनन्द लें.’ दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने टीम के खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कोच राहुल द्रविड़ सहित दसरे सहायक स्टाफ की सराहना की। तेंदुलकर ने ट्विटर पर पोस्ट की गई एक वीडियो में कहा, ‘महान टीम कार्य के साथ, बड़े सपने काम करते हैं. हमारे विश्व चैंपियन को बधाई, आपने हमें गौरवान्वित किया है.

राहुल और पासर के अलावा दूसरे सहायक कोच ने कमाल का काम किया. इन युवाओं के मार्गदर्शक में आप सभी के योगदान के लिए धन्यवाद’ मास्टर ब्लास्टर ने कहा, ‘हमारे युवाओं के लिए – आपकी खूबसूरत यात्रा अभी शुरू हुई है, अपना सर्वश्रेष्ठ जारी रखें और खेल को आनंद लें. अच्छे भाग्य और शानदार करियर के लिए शुभकामनाएं.’

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा, ‘अंडर-19 विश्व कप उठाने के लिए पूरी टीम को बधाई. टीम ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान बहुत प्रभावशाली प्रदर्शन किया.’ पूर्व विस्फोट बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने कहा, ‘ हर भारतीय को खुशी है, इन युवा बच्चों के लिए खुद को समर्पित करने के लिए राहुल द्रविड़ को श्रेय दिया जाना चाहिए और उनके जैसे दिग्गज इस विश्व कप पर हाथ रखने का हकदार है.’

भारतीय टीम को पहली बार 2000 में इस खिताब को जीताने वाले कप्तान मोहम्मद कैफ ने ट्विटर जीत का जश्न बनाते हुए वीडियो के साथ लिखा, ‘इन खिलाड़ियों के लिए इस पल की खुश को मैं महसूस कर सकता हूं और यह 18 साल पहले हमारी जीत को याद दिलाता है. राहुल द्रविड़ के का शानदार प्रयास और इन खिलाड़ी का भविष्य अच्छा है.’

कैफ की टीम के अहम सदस्य और दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह ने ट्वीट किया, ‘ विश्व कप जीतने के लिए भारतीय टीम को ढेर सारी बधाई! यह एक महानी टीम है और इसकी जीत पर कोई आश्चर्य नहीं.’ पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी टीम की तारीफ की. अफरीदी ने ट्वीट किया, ‘‘ भारत को बधाई, कमाल की अंडर-19 टीम, राहुल द्रविड़ के रूप में शानदार कोच और मेंटर. भविष्य के सितारें.’

महान अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा , ‘भारत चैम्पियन, अंडर-19 विश्वकप का चैम्पियन बना. इकलौता देश जिसने इसे चार बार जीता है. शानदार, शाबाश अंडर-19 क्रिकेट टीम आपने हमें गौरवान्वित करने के साथ खुशी दी है! भारत, भारत, भारत, गूज रहा है विश्व भर में.’ अभिनेता शाहरुख खान ने भी टीम की तारीफ करते हुए लिखा, ‘वाह. युवा भारत के लिए एक गर्व का क्षण. आप दुनिया को जीतते रहे, एक शानदार सुबह.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें