17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अर्जुन तेंदुलकर की घातक गेंदबाजी, पांच विकेट लेकर मुंबई को दिलायी धमाकेदार जीत

मुंबई : महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के पांच विकेट के दम पर मुंबई ने कूच बेहार अंडर-19 ट्राफी में रेलवे को पराजित किया. इस सत्र में यह तीसरी बार है जब अर्जुन ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने तीन सप्ताह पहले मध्यप्रदेश के खिलाफ भी पांच विकेट और बाद में असम के […]

मुंबई : महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के पांच विकेट के दम पर मुंबई ने कूच बेहार अंडर-19 ट्राफी में रेलवे को पराजित किया. इस सत्र में यह तीसरी बार है जब अर्जुन ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने तीन सप्ताह पहले मध्यप्रदेश के खिलाफ भी पांच विकेट और बाद में असम के खिलाफ चार विकेट चटकाये थे.
कांदिवली के जिमखाना मैदान में खेले गये मैच में अर्जुन को मैच की पहली पारी में कोई सफलता नहीं मिली लेकिन दूसरी पारी में वापसी करते हुये उन्होंने 11 ओवर में 44 रन देकर पांच विकेट लिये. अर्जुन की गेंदबाजी के दम पर मुंबई ने रेलवे को दूसरी पारी में 136 रन पर समेट कर मैच को पारी और 103 रन से अपने नाम किया.
इससे पहले मुंबई ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुये यशवी भूपेन्द्र जायसवाल के दोहरे शतक के दम पर 389 रन बनाये जिसके जवाब में रेलवे की पहली पारी में 150 रन पर सिमट गयी. पहली पारी में ए वसिष्ठ ने 30 रन खर्च की आठ विकेट लिये. अर्जुन ने दूसरे पारी में रेलवे के शुरुआती चार विकेट झटकने के बाद पारी का नौवां विकेट लेकर अपने पांच विकेट पूरे किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें