नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान आज 39 साल के हो गये. कपिल देव के बाद भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में शामिल जहीर खान का जन्म आज ही के दिन 7 अक्तूबर 1978 को महाराष्ट्र के श्रीरामपुर में हुआ था. जहीर खान ने टीम इंडिया की ओर से 92 […]
नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान आज 39 साल के हो गये. कपिल देव के बाद भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में शामिल जहीर खान का जन्म आज ही के दिन 7 अक्तूबर 1978 को महाराष्ट्र के श्रीरामपुर में हुआ था.
जहीर खान ने टीम इंडिया की ओर से 92 टेस्ट और 200 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने टेस्ट में 311 विकेट और वनडे में 282 विकेट लिये. इसके अलावा जहीर ने 17 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच भी खेले हैं जिसमें उन्होंने 17 विकेट लिये हैं.
जहीर खान इस उम्र में भी कुंवारे हैं हालांकि उनकी सगाई हो चुकी है. हालांकि जहीर बहुत जल्द बॉलीवुड अभिनेत्री सागरिका घाटगे के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. बहरहाल आज उनका लास्ट बैचलर बर्थडे है. इसके बाद उनका जो अगला बर्थडे होगा उसमें उनकी दुलहनिया सागरिका भी साथ होंगी.
टीम इंडिया के इस धांसु गेंदबाज को उनके जन्मदिन पर बधाईयां मिल रही हैं. भारतीय टीम के पूर्व तूफानी बल्लेबाज और कमेंटेर्ट्स वीरेंद्र सहवाग ने जहीर को खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. सहवाग ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर जहीर को उनके 39वें बर्थडे पर शुभकामनाएं दी हैं. वीरु ने जहीर को महान गेंदबाज बताया और उन्हें सबसे तेज दिमाग वाला गेंदबाज बताते हुए ‘ज्ञान बाबा’ बताया. सहवाग ने हैशटैग के साथ लिखा, जन्मदिन की शुभकामनाएं जहीर खान. ‘लास्ट बैचलर बर्थडे’.
गौरतलब हो कि सहवाग क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी नयी पारी की शुरुआत की और जिस प्रकार से अपनी धुंआधार बल्लेबाजी से वो मैदान पर छा गये थे, उसी प्रकार अपने अलग अंदाज वाले ट्वीट के कारण वीरु सोशल मीडिया के ‘मास्टर ब्लास्टर’ बन गये हैं. लोग सहवाग के ट्वीट को पसंद भी करते हैं.