11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुलदीप की हैट्रिक पर सचिन-सौरव ने दी बधाई

कोलकाता : सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली समेत कई दिग्गजों ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में बायें हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव को मिली हैट्रिक की जमकर तारीफ की है. कुलदीप ने कल मैथ्यू वेड, एश्टोन एगर और पैट कमिंस के विकेट लगातार तीन गेंदों पर लिये.वह चेतन शर्मा और कपिल देव के बाद […]

कोलकाता : सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली समेत कई दिग्गजों ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में बायें हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव को मिली हैट्रिक की जमकर तारीफ की है. कुलदीप ने कल मैथ्यू वेड, एश्टोन एगर और पैट कमिंस के विकेट लगातार तीन गेंदों पर लिये.वह चेतन शर्मा और कपिल देव के बाद वनडे क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गये.

आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वन डे इंदौर में, भाग्यशाली रहा है होलकर स्टेडियम

तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा , कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने न सिर्फ अच्छी स्पिन गेंदबाजी की बल्कि मैच का पासा भी पलटदिया. विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की शानदार बल्लेबाजी. गांगुली ने कहा , यह खास स्पैल था. उसने शानदार गेंदबाजी की. अभी उसे लंबा सफर तय करना है और वह टीम के लिये अनमोल धरोहर है. कपिल ने 1991 एशिया कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डन पर ही हैट्रिक लगाई थी.

वहीं हरभजन सिंह ने 2001 में कोलकाता टेस्टमें आस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक बनाई थी. हरभजन और कुलदीप की हैट्रिक में तुलना के सवाल पर उस समय कप्तान रहे गांगुली ने कहा , मैं तुलना नहीं करना चाहता. हैट्रिक बनाना आसान नहीं होता. कुलदीप के आईपीएल कप्तान गौतम गंभीर ने कहा , आपकी जर्सी का रंग केकेआर की बजाय बीसीसीआई का ब्लू भले ही हो लेकिन गेंदबाजी के तेवरों में कोई बदलाव नहीं.शाबाश.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel