12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भुवनेश्वर की साहसिक और धौनी की धैर्य भरी पारी, भारत ने श्रीलंका को तीन विकेट से हराया

पल्लेकेल : भुवनेश्वर की साहसिक और महेंद्र सिंह धौनी की धैर्य भरी पारी की बदौलत भारत ने रोमांचक मैच में श्रीलंका को तीन विकेट से हरा दिया. एक समय टीम इंडिया मुश्किल में घिर गयी थी, जब 189 रन पर उसके 7 विकेट गिर गये थे. लेकिन, इसके बाद भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार […]

पल्लेकेल : भुवनेश्वर की साहसिक और महेंद्र सिंह धौनी की धैर्य भरी पारी की बदौलत भारत ने रोमांचक मैच में श्रीलंका को तीन विकेट से हरा दिया. एक समय टीम इंडिया मुश्किल में घिर गयी थी, जब 189 रन पर उसके 7 विकेट गिर गये थे. लेकिन, इसके बाद भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी ने संभल कर खेलना शुरू किया और अंत तक आउट नहीं हुए. वर्षा से बाधित मैच में भारत को जीत के लिए 47 ओवर में 231 रनों का लक्ष्य दिया गया, जिसे टीम इंडिया ने 44.2 ओवर में हासिल कर लिया. श्रीलंका के गेंदबाज अकिला दनंजय को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. अकिला ने 10 ओवर में 54 रन देकर भारत के 6 विकेट झटके.

भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 80 गेंद पर 4 चौकों और एक छक्का की मदद से 53 रन बनाये. वहीं, महेंद्र सिंह धौनी ने 68 गेंदों पर सिर्फ एक चौका की मदद से 45 रनों की अहम पारी खेली. इससे पहले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पारी की अच्छी शुरुअात की थी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी की. लेकिन, इसके बाद भारत ने जल्दी-जल्दी अपने विकेट गंवा दिये.

एक समय भारत को श्रीलंका के खिलाफ रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था. लेकिन, भुवनेश्वर और धौनी ने उस लक्ष्य को आसान बना दिया. श्रीलंका ने 50 ओवर में 236 रन बनाये. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने तेज शुरुआत की, लेकिन रोहित शर्मा और शिखर धवन के आउट होने के साथ ही विकेट का पतन शुरू हो गया. लोकेश राहुल 4 रन, कप्तान विराट कोहली 4 रन और केदार जाधव महज 1 रन पर आउट होकर पैवेलियन लौट गये.

पहले वनडे में महज 4 रन पर आउट होने वाले रोहित शर्मा ने बारिश के बाद जमकर बरसे और 43 गेंद पर 4 चौके और 3 छककों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. अर्धशतक बनाने के बाद तेजी से रन बटोरने की कोशिश में जुटे रोहित शर्मा 54 रन बनाकर दनंजय की गेंद पर पगबाधा आउट हो गये.

इससे पहले, दूसरे वनडे मैच में बारिश के कारण ओवर घटा दिया गया है और 47 ओवर कर दिया गया है. भारत को 47 ओवर में अब 225 रन बनाने हैं. श्रीलंकाई पारी खत्म होते ही बारिश शुरू हो गयी थी और करीब एक घंटे तक मैच बाधित रही. बारिश रुकने के बाद भारतीय पारी शुरू हो चुकी है. इस समय क्रीज पर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी मौजूद है. इधरजसप्रीत बुमराह ने फिर से खुद को डेथ ओवरों का घातक गेंदबाज साबित किया और चार महत्वपूर्ण विकेट निकाले जिससे भारत दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां श्रीलंका को आठ विकेट पर 236 पर रोकने में सफल रहा.

श्रीलंका को बल्लेबाजों ने फिर से निराश किया. उसका शीर्ष और मध्यक्रम लड़खड़ा गया. मिलिंदा श्रीवर्धना (58) और चमारा कापुगेदारा (40) ने छठे विकेट के लिये 91 रन जोडकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया लेकिन टेस्ट श्रृंखला में क्लीन स्वीप और पहले वनडे में आसान जीत दर्ज करने वाले भारत के लिये यह लक्ष्य चुनौतीपूर्ण नहीं लगता.

बुमराह ने 43 रन देकर चार विकेट लिये जबकि युजवेंद्र चहल ने 43 रन देकर दो विकेट हासिल किये. इनके अलावा हादर्कि पंड्या और अक्षर पटेल ने भी एक-एक विकेट हासिल किया. बुमराह ने डेथ ओवरों में गेंद थामने के बाद श्रीवर्धना और कापुगेदारा को आउट करके श्रीलंका की चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फेरा. दौरे के लगातार पांचवें मैच में टास ने विराट कोहली का साथ दिया और भारतीय कप्तान ने श्रीलंका को बल्लेबाजी का न्यौता देने में देर नहीं लगायी.

डिविलियर्स ने छोड़ी दक्षिण अफ्रीका वनडे टीम की कप्तानी, बोले, मैं मानसिक और शारीरिक रुप से थक गया

मौसम साफ था और विकेट बल्लेबाजी के लिये अनुकूल दिख रहा था जिसमें खेल आगे बढ़ने के साथ गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर आ रही थी. निरोशन डिकवेला (31) ने शुरू से ही गेंदबाजों पर हावी होने के रणनीति अपनायी. अमूमन पहले बदलाव के रुप में आने वाले बुमराह ने आज भुवनेश्वर कुमार (दस ओवर में 53 रन कोई विकेट नहीं) के साथ नहीं गेंद संभाली. डिकवेला ने बुमराह पर दो छक्के भी लगाये, लेकिन वह फिर से अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहे.

बुमराह ने अपनी धीमी आफ कटर पर उन्हें ललचाया और मिडविकेट पर शिखर धवन ने कैच करने में कोई गलती नहीं की. दूसरे सलामी बल्लेबाज धनुष्का गुणतिलका (19) चहल की उछाल लेती गेंद को वह नहीं समझ पाये जिसे पकड़ने के लिये महेंद्र सिंह धौनी को भी मेहनत करनी पडी लेकिन वह आखिर में स्टंप करने में सफल रहे. धोनी का यह वनडे में 99वां स्टपिंग था और इस तरह से उन्होंने श्रीलंका के कुमार संगकारा के रिकार्ड की बराबरी की.

श्रीलंका का मध्यक्रम फिर से नहीं चल पाया. कप्तान उपुल थरंगा (नौ), कुसाल मेंडिस (19) और पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (20) के सस्ते में आउट होने से स्कोर पांच विकेट पर 121 रन हो गया. थरंगा ने चहल पर दो चौके जड़कर शुरुआत की थी लेकिन पंड्या के अगले ओवर में आफ स्टंप की गेंद को छेड़कर स्लिप में कोहली को कैच दे बैठे. चहल ने मेंडिस को पगबाधा आउट किया.

धौनी के संन्यास और कैरियर को लेकर कोहली ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा…

बल्लेबाज ने डीआरएस लिया लेकिन वह भी उनके पक्ष में नहीं गया. मैथ्यूज ने क्रीज पर पर्याप्त समय बिताने के बाद पटेल की गेंद को स्वीप करने का फैसला किया लेकिन वह चूक गये और पगबाधा होकर पवेलियन लौटे. श्रीवर्धना ने अपने रवैये और कुछ उम्दा शाट से श्रीलंकाई प्रशंसकों में जान भरी. उन्होंने और कापुगेदारा ने लगभग 17 ओवर तक विकेट नहीं गिरने दिया और इस बीच स्कोर बोर्ड भी चलायमान रखा.

इन दोनों ने पारी के 43वें ओवर में स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया और इस बीच श्रीवर्धना ने वनडे में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया. बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने बुमराह की धीमी गेंद पर कवर पर कैच दिया. उन्होंने 58 गेंद की अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया. श्रीलंका के पुछल्ले बल्लेबाज फिर से नाकाम रहे. बुमराह ने कापुगेदारा को यार्कर पर बोल्ड करने के बाद अकिला धनंजय (नौ) को भी पवेलियन भेजा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें