जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के करिश्माई बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने राष्ट्रीय एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम की कप्तानी छोड़ दी. लेकिन खेल के सभी प्रारुपों में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. डिविलियर्स ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) से उन्हें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय कप्तान की भूमिका से मुक्त करने को कहा है.
सीएसए ने डिविलिर्स की ओर से जारी बयान में कहा है कि इस क्रिकेटर ने इन आरोपों से इनकार किया है कि वह मैचों को लेकर चयन करने का रवैया अपनाते हैं. उन्होंने फाफ डु प्लेसिस को पूरे समर्थन का आश्वासन दिया जो उनकी गैरमौजूदगी में कप्तान की भूमिका निभाते रहे हैं.

