वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले के दौरान खेले गए अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान मुकाबले में अफगानिस्तानी टीम ने पाकिस्तान को मात दे दी . अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आठ विकेट से हरा दिया. बता दें, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच संबंध पिछले कई दशकों से विवादित रहे हैं और इसकी प्रतिद्वंद्विता क्रिकेट मैच में भी साफ दिखती है. सोमवार को पाकिस्तान के साथ हुए मैच में अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जादरान ने 87 रनों की शानदार पारी खेली थी.
प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड किया पाकिस्तान के अफगानी लोगों को समर्पित
जादरान जब प्लेयर ऑफ द मैच लेने आए तो उनसे पूछा गया कि वह इसे किसे समर्पित करेंगे तो उन्होंने कहा कि यह ट्रॉफी उन अफगान नागरिकों के लिए है, जिन्हें पाकिस्तान से जबरन निकाला जा रहा है. जादरान ने कहा, 'शुक्र है कि इस मैच में मैंने अच्छा खेला. मैं सकारात्मक रुख के साथ खेलना चाहता था. कई बार मैंने और गुरबाज़ ने बेहतरीन साझेदारी की है. हमने साथ में बहुत क्रिकेट खेले हैं. अंडर-16 के दिनों से ही. मैं खुद के लिए और अपने मुल्क के लिए बहुत खुश हूं. मैं यह मैन ऑफ द मैच उन अफगान शरणार्थियों को समर्पित करता हूं, जिन्हें पाकिस्तान से जबरन निकाला जा रहा है.' बता दें, लगभग 17 लाख अफगान शरणार्थियों को पाकिस्तान की सरकार ने एक नवंबर तक पाकिस्तान छोड़ने के लिए कहा है. अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के इस फैसले की आलोचना की है और इसे अस्वीकार्य बताया है.
अफगानिस्तान में जश्न का माहौल
पाकिस्तान पर जीत के बाद अफगानिस्तान में खुशी की लहर सी दौड़ गई है. अफगानिस्तान के पत्रकार हबीब खान ने ट्विटर पर एक वीडियो क्लिप पोस्ट किया है, जिसमें गनफायर की आवाज आ रही है. इस वीडियो क्लिप को पोस्ट करते हुए हबीब खान ने लिखा है, 'यह कोई फ्रंटलाइन वॉर जोन नहीं है बल्कि काबुल में पाकिस्तान को हराने का जश्न है. अफगानिस्तान ने क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिसाहिक जीत दर्ज की है.' हबीब खान ने पाकिस्तान पर जीत के जश्न के कई वीडियो क्लिप पोस्ट किए हैं. इन वीडियो क्लिप में अफगानिस्तान के अलग-अलग इलाकों में लोग जमकर जश्न मनाते दिख रहे हैं.