14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाह! क्या गेम है, ये Video देखकर आप भी यहीं कहेंगे, एक ही साथ मिलेगा क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी का मजा

All in one Game: गेम खेलने का एक ऐसा वीडियो जिसको देखकर आप भी यही कहेंगे ये कौन सा गेम है भाई. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में कुछ लोग एक बार में एक साथ 7 गेम्स खेल रहे हैं.

All in one Game: दुनिया में हमने कई प्रकार के अजूबे होते देखे हैं और इनमें से ही कुछ खेलों में भी देखने को मिले है. हम लोग अक्सर अलग-अलग खेलों की बात करते हैं. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि ऐसा हो सकता है कि एक ही गेम के अंदर आपको क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी और बैडमिंटन जैसे अलग-अलग खेल एक साथ खेलने को मिले तो कैसा होगा. जी हां आज हम आपको एक ऐसे ही वायरल वीडियो के बारे में बताएंगे जिसको देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. आईए जानते हैं क्या है इस वीडियो में?

गेम खेलने का अजीब वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग एक गेम खेल रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @fyznrao नाम के एक पेज ने शेयर किया है. यह पोस्ट शेयर करने के कुछ घंटों के अंदर ही वायरल हो गया है और इस पर काफी फनी कमेंट भी आ रहे है. इस वीडियो का कैप्शन लिखा गया है, एक वीडियो बराबर 7 गेम्स. इस वीडियो के अंदर कुछ लोगों के एक साथ सात गेम खेले हैं. जिसमें क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, हॉकी, बॉक्सिंग और लूडो खेला जा रहा है. 

View this post on Instagram

A post shared by Fyzn Rao (@fyznrao)

सेवन इन वन गेम का वायरल वीडियो

इस वायरल वीडियो में कुछ खिलाड़ी एक साथ सात गेम खेल रहे है. मजेदार बात यह है कि इसमें कंचे से लेकर क्रिकेट और लूडो सब कवर किया गया है. वीडियों में एक खिलाड़ी पहले एक सिक्के को कंचे की तरह फेंकता है और फिर क्रिकेटर की तरह बैटिंग करने चला जाता है. इसके बाद नॉनस्टाकर एंड पर बॉलर फुटबॉल रखता है और पैर से किक करके बल्लेबाज की ओर फेंकता है. बल्लेबाज बॉल को बैट से हिट करता है और बॉल हवा में चली जाती है, इसके बाद इस फनी वीडियो में एक फील्डर बैडमिंटन के रैकिट से बॉल को बॉउंड्री तक पहुंचने से बचाता है. इसी दौरान बल्लेबाज रन लेने के लिए दौड़ता है और एक रन पूरा करने के बाद दूसरे रन के लिए भागता इसी दौरान विकेट के पीछे विकेटकीपिग कर रहा खिलाड़ी हॉकी स्टिक के साथ फुटबॉल को विकेट में मार देता है. जिसके बाद बॉलर के पास खड़ा फील्डर बॉक्सिंग ग्लव्स के साथ अपील करता है और अंपायर लूडो खेल कर बल्लेबाज को आउट दे देता है.

वायरल वीडियो पर आ रहे फनी कमेंट

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर अब तक एक लाख से भी ज्यादा लाइक आ चुके है और काफी मजाकियां कमेंट भी आ रहे है. एक यूजर ने लिखा ये तो ऑल इन वन गेम हो गया. वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा बहुत खुब भाई. इसके अलावा एक यूजर ने लिख दिया ये कौनसा गेम है भाईयों.

ये भी पढ़ें-

भारत और ऑस्ट्रेलिया के पहले टी20 मैच पर बारिश का खतरा! जानें मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

IND vs AUS पहले टी20 मैच के लिए आकाश चोपड़ा ने बनाई अपनी प्लइंग इलेवन, रिंकू सिंह को नहीं मिली टीम में जगह

वह ठीक हैं और बात भी… कप्तान सूर्यकुमार यादव ने श्रेयस अय्यर की चोट को लेकर दिया बड़ा अपडेट

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel