8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची योगदा आश्रम में मनाई गई स्वामी श्रीयुक्तेश्वरजी की 170वीं जयंती

Swami Sri Yukteshwarji's birth anniversary: आज 10 मई को योगदा आश्रम, रांची में उत्साहपूर्ण वातावरण में स्वामी श्रीयुक्तेश्वरजी के जन्मोत्सव का आयोजन किया गया.

Swami Sri Yukteshwarji’s birth anniversary: आज यानी 10 मई को योगदा आश्रम, रांची में हर्षोल्लास से भरे माहौल में स्वामी श्रीयुक्तेश्वरजी के आविर्भाव का स्मरणोत्सव मनाया गया. स्मरणोत्सव सुबह, स्वामी गोकुलानंद द्वारा संचालित एक विशेष ऑनलाइन सामूहिक ध्यान के साथ आरंभ हुआ, जिसमें पूरे भारत से भक्तों ने भाग लिया. इसके बाद सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक गुरु पूजा में उपस्थित भक्तों ने ब्रह्मचारी सत्संगानंद और अन्य संन्यासिगणो द्वारा संचालित भजनों का आनंद लिया. भजन-संकीर्तन के बाद वहां उपस्थित भक्तों और संन्यासियों को प्रसाद वितरित किया गया.

सन् 1894 में प्रकाशित अपनी सुप्रसिद्ध पुस्तक, “कैवल्य दर्शनम्” के लिए विख्यात श्रीयुक्तेश्वरजी, परमहंस योगानंदजी के गुरु थे. अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर एक आध्यात्मिक गुरु के रूप में प्रसिद्ध योगानंदजी ने अपनी आध्यात्मिक रचना, “योगी कथामृत” से वैश्विक स्तर पर लाखों लोगों को प्रभावित किया है और इस पुस्तक को दुनिया भर की पचास से अधिक भाषाओं में अनूदित एवं प्रकाशित किया गया है. इस विशेष दिन का उत्सव शाम को 3 घंटे के ध्यान के साथ समाप्त हुआ, जहां ब्रह्मचारी प्रहलादानंद ने श्रीयुक्तेश्वरजी के कुछ उपाख्यानों और शिक्षाओं को पढ़ा.

श्री श्री स्वामी श्रीयुक्तेश्वर गिरि का 170वां आविर्भाव दिवस पर विशेष लेख

ध्यान और क्रिया योग के बारे में अधिक जानकारी के लिए: yssofindia.org

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel