Somvar Upay: आज सोमवार का दिन भगवान शिव की पूजा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र, धतूरा आदि चढ़ाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. इसके अलावा, कुछ विशेष और कम ज्ञात वस्तुएं भी हैं, जिनका अर्पण शिवजी को शीघ्र प्रसन्न कर सकता है. आइए जानते हैं ऐसी कुछ अनोखी वस्तुओं के बारे में
केसर मिश्रित दूध
अधिकतर लोग शिवलिंग पर केवल दूध अर्पित करते हैं, लेकिन यदि इसमें थोड़ी मात्रा में केसर मिलाई जाए, तो यह सौभाग्य और धन में वृद्धि के लिए लाभकारी होता है. केसर को शिव के सौम्य और रौद्र दोनों रूपों का प्रतीक माना जाता है.
मीन राशि में शनि-राहु की युति से बनेगा पिशाच योग, जानें प्रभाव
शहद का अभिषेक
शहद का अभिषेक भगवान शिव को बहुत प्रिय है. यह न केवल जीवन में मिठास लाता है, बल्कि वाणी दोष और पारिवारिक समस्याओं से छुटकारा पाने में भी सहायक माना जाता है.
गन्ने का रस
यदि आप शिवलिंग पर गन्ने का रस अर्पित करते हैं, तो यह आर्थिक समृद्धि और व्यापार में वृद्धि के लिए शुभ माना जाता है. विशेष रूप से, जिन व्यक्तियों को धन से संबंधित समस्याएं हैं, वे सोमवार को इस उपाय का पालन कर सकते हैं.
काले तिल का जल
काले तिल के जल से शिवलिंग का अभिषेक करने से पितृ दोष और राहु-केतु की बाधाओं से मुक्ति मिलती है. यह उपाय उन लोगों के लिए विशेष रूप से लाभकारी होता है, जो लगातार आने वाली समस्याओं से जूझते रहते हैं.
गेंदा और अपराजिता के फूल
अधिकतर लोग शिवलिंग पर केवल बेलपत्र और धतूरा अर्पित करते हैं, लेकिन गेंदा और अपराजिता के फूल भी अत्यंत फलदायी माने जाते हैं. ये दोनों फूल शिव और शक्ति का आशीर्वाद प्रदान करते हैं और इच्छाओं की पूर्ति में सहायक होते हैं.
जौ (यव) का अर्पण
शिवलिंग पर जौ चढ़ाने से न केवल स्वास्थ्य में सुधार होता है, बल्कि जीवन में आने वाली बाधाएं भी समाप्त होती हैं. यह उपाय विशेष रूप से दीर्घायु और रोगों के नाश के लिए किया जाता है.
इन कम प्रचलित वस्तुओं का उपयोग करके आप भगवान शिव की कृपा जल्दी प्राप्त कर सकते हैं. शिव की कृपा से आपका जीवन सुख और समृद्धि से परिपूर्ण हो! ॐ नमः शिवाय!