Navratri 2025 Bhajan: नवरात्रि का पावन त्योहार कल यानी 22 सितंबर 2025 से शुरू हो रहा है. नवरात्रि के दौरान नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. मान्यता है कि इससे मां दुर्गा की कृपा मिलती है और घर में समृद्धि आती है. इस दौरान मां दुर्गा को समर्पित भजन सुनना बेहद शुभ माना जाता है. इस लेख में हमने मां दुर्गा के एक भजन को प्रस्तुत किया है.
लेके पूजा की थाली, ज्योत मन की जगा ली
लेके पूजा की थाली
ज्योत मन की जगा ली
तेरी आरती उतारूं
भोली मां
तू जो दे दे सहारा
सुख जीवन का सारा
तेरे चरणों पे वारूं
भोली मां
ओ मां.. ओ मां..
लेके पूजा की थाली
ज्योत मन की जगा ली
तेरी आरती उतारूं
भोली मां
तू जो दे दे सहारा
सुख जीवन का सारा
तेरे चरणों पे वारूं
भोली मां
ओ मां.. ओ मां..
धूल तेरे चरणों की ले कर
माथे तिलक लगाया
हो.. धूल तेरे चरणों की ले कर
माथे तिलक लगाया
यही कामना लेकर मैया
द्वारे तेरे मैं आया
रहूं मैं तेरा हो के
तेरी सेवा में खो के
सारा जीवन गुजारूं
भोली माँ
धूल तेरे चरणों की ले कर
माथे तिलक लगाया
हो.. धूल तेरे चरणों की ले कर
माथे तिलक लगाया
यही कामना लेकर मैया
द्वारे तेरे मैं आया
रहूं मैं तेरा हो के
तेरी सेवा में खो के
सारा जीवन गुजारूं
भोली माँ
धूल तेरे चरणों की ले कर
माथे तिलक लगाया
हो.. धूल तेरे चरणों की ले कर
माथे तिलक लगाया
यही कामना लेकर मैया
द्वारे तेरे मैं आया
रहूं मैं तेरा हो के
तेरी सेवा में खो के
सारा जीवन गुजारूं
भोली माँ
धूल तेरे चरणों की ले कर
माथे तिलक लगाया
हो.. धूल तेरे चरणों की ले कर
माथे तिलक लगाया
यही कामना लेकर मैया
द्वारे तेरे मैं आया
रहूं मैं तेरा हो के
तेरी सेवा में खो के
सारा जीवन गुजारूं
भोली माँ

