Milad un Nabi 2025 Exact Date: ईद-ए-मिलाद-उन-नबी, जिसे ईद मिलादुन्नबी भी कहा जाता है, पैगंबर हज़रत मुहम्मद साहब के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है और मुसलमानों के लिए यह बेहद खास पर्व है. अक्सर इसकी सही तारीख को लेकर लोगों में उलझन रहती है. आइए जानें, 2025 में यह त्योहार कब मनाया जाएगा और इसका महत्व क्या है.
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी 2025 की तारीख क्या है ?
इस साल रबी-उल-अव्वल का चांद 24 अगस्त 2025 को दिखाई दिया. इस्लामी कैलेंडर की गिनती के अनुसार, ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का पर्व शुक्रवार, 5 सितंबर 2025 को मनाया जाएगा.
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का इतिहास
इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार, पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म वर्ष 571 ईस्वी में सऊदी अरब के मक्का नगर में हुआ था. उनका पूरा नाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम है. उन्हें इस्लाम धर्म का अंतिम पैगंबर और अल्लाह का संदेशवाहक माना जाता है. लगभग 23 वर्षों में कुरान धीरे-धीरे उन पर नाज़िल हुई, जिसे उन्होंने पूरी दुनिया तक पहुंचाया.
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी : खुशी और ग़म का दिन
इस दिन मुस्लिम समुदाय विशेष इबादत करता है. घरों, मस्जिदों और गलियों को सजाया जाता है तथा जुलूस निकाले जाते हैं. साथ ही गरीबों और ज़रूरतमंदों को ज़कात (दान) देने की परंपरा भी निभाई जाती है.
जहां तक इस दिन को खुशी या ग़म के रूप में मनाने की बात है, तो दोनों ही दृष्टिकोण प्रचलित हैं. रबी-उल-अव्वल माह की 12वीं तारीख को ही पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था और इसी दिन उनके वफ़ात (इंतकाल) होने की भी मान्यता है. यही कारण है कि कहीं इसे उत्सव के रूप में मनाया जाता है, तो कहीं शोक के रूप में. हालांकि इस्लाम धर्म के अनुसार, इस दिन को मुसलमानों को मध्यम और संतुलित भाव से मनाने की शिक्षा दी गई है.

