Happy Rang Panchami 2025 Wishes:रंगों का उत्सव होली के पांच दिन बाद, रंग पंचमी का पर्व आज 19 मार्च 2025 को मनाया जा रहा है. मान्यता के अनुसार, होली के बाद पंचमी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण ने राधा जी के साथ रंगों का खेल खेला था. इस दिन देवी-देवताओं ने भी धरती पर आकर रंगों की होली का आनंद लिया. इसी कारण हर वर्ष होली के पांचवे दिन रंग पंचमी का पर्व मनाया जाता है. इस दिन देवता भी होली खेलते हैं. यहां रंग पंचमी के सुंदर वॉलपेपर प्रस्तुत किए जा रहे हैं, जिन्हें आप व्हाट्सएप और फेसबुक के माध्यम से अपने प्रियजनों को भेजकर रंग पंचमी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
होली के बाद आज मनाई जा रहा है रंग पंचमी का उत्सव, जानें कब और कैसे हुई इसकी शुरुआत
Happy Rang Panchami 2025: सतरंगी रंगों की बरसात
सतरंगी रंगों की बरसात,
आई है रंग पंचमी की सौगात,
चलो चलाएं मिलकर पिचकारी,
कोई भी न बच पाए नरहो या नारी,
रंग पंचमी 2025 की शुभकामनाएं
Happy Rang Panchami 2025:रंग पंचमी जैसे इन्द्रधनुष का प्यार
रंग पंचमी जैसे इन्द्रधनुष का प्यार,
चारों तरफबिखरी है रंगों की बौछर.
शुभकामनाएं हैं तुम्हें हमारी,
लो झेलो मेरी रंग भरी पिचकारी
हैप्पी रंग पंचमी 2025
Happy Rang Panchami 2025:रंगों की महक से महकता है त्योहार
रंगों की महक से महकता है त्योहार,
हर दिल में उठता है उमंगों का ज्वार,
गुलाल की बौछार और पिचकारी की धार,
रंग पंचमी लाए खुशियों की बहार,
रंग पंचमी 2025 की शुभकामनाएं
Happy Rang Panchami 2025:ऐसे मनाएंगे रंग पंचमी का त्यौहार
रंगों की महक से महकता है त्योहार,
हर दिल में उठता है उमंगों का ज्वार,
गुलाल की बौछार और पिचकारी की धार,
रंग पंचमी लाए खुशियों की बहार,
रंग पंचमी 2025 की शुभकामनाएं
इन जगहों पर रंग पंचमी की धूम
कई स्थानों पर रंग पंचमी का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. विशेष रूप से महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और गुजरात में यह पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन रंगों की बौछार, गुलाल उड़ाने और विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया जाता है. यदि आप होली खेलने का मन नहीं बना पा रहे हैं, तो आप रंग पंचमी का पर्व मनाने का आनंद ले सकते हैं.