19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dussehra 2025 Upay: विजयादशमी के दिन करें ये सिद्ध उपाय, जीवन में मिलेगी सफलता

Dussehra 2025 Upay: आश्विन शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को विजयादशमी या दशहरा कहा जाता है. यह दिन बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन किए इन विशेष उपायों से जीवन की कठिनाइयां दूर होती हैं और नई राह खुलती है.

Dussehra 2025 Upay: दशहरा केवल एक त्योहार भर नहीं है, बल्कि यह आत्मबल और संकल्प का प्रतीक भी है. इस तिथि पर लोग अपने जीवन से नकारात्मकता को हटाने और सकारात्मक ऊर्जा को अपनाने का संकल्प लेते हैं. मान्यता है कि इस दिन की गई साधना और प्रार्थना व्यक्ति के मनोबल को मजबूत बनाती है और कठिन समय से निकलने की शक्ति देती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार विजयादशमी का दिन घर-परिवार के लिए शुभता और सौभाग्य लेकर आता है.यही कारण है कि लोग इस अवसर पर नए कार्यों की शुरुआत को शुभ मानते हैं.

दशहरे पर किए जाने वाले खास उपाय

धन और समृद्धि के लिए – दशहरे की शाम माता लक्ष्मी का स्मरण करते हुए मंदिर में झाड़ू अर्पित करना बेहद शुभ माना गया है. मान्यता है कि इस उपाय से घर में लक्ष्मी का वास होता है और धन-संपत्ति में बढ़ोतरी होती है.

नौकरी और व्यवसाय में सफलता के लिए – यदि करियर या व्यापार में बाधाएं आ रही हों, तो दशहरे के दिन देवी की पूजा कर उन पर 10 तरह के फल चढ़ाएं और फिर उन्हें जरूरतमंदों में बांट दें. पूजन के दौरान ‘ॐ विजयायै नमः’ मंत्र का जप जरुर करें

मुकदमे से छुटकारे के लिए – दशहरे पर शमी वृक्ष के नीचे दीपक जलाना अत्यंत प्रभावी माना जाता है. यह उपाय कोर्ट-कचहरी से संबंधित मामलों को शांत करता है और सौभाग्य में वृद्धि करता है.

शुभ संकेत और विजय के लिए – धार्मिक मान्यता के अनुसार, भगवान श्रीराम ने रावण का वध करने से पहले नीलकंठ पक्षी का दर्शन किया था. दशहरे के दिन नीलकंठ को देखना आज भी अत्यंत शुभ माना जाता है और विजय का प्रतीक समझा जाता है.

कारोबार की उन्नति के लिए – व्यापार में लगातार नुकसान हो रहा हो तो दशहरे के दिन एक नारियल को पीले कपड़े में लपेटें, साथ में एक जोड़ी जनेऊ और मिठाई रखें और इसे किसी राम मंदिर में अर्पित करें. माना जाता है कि इससे कारोबार तेजी से आगे बढ़ता है.

स्वास्थ्य लाभ के लिए – यदि परिवार का कोई सदस्य बीमारी या संकट से जूझ रहा हो, तो दशहरे के दिन एक साबुत नारियल लेकर उसे अपने ऊपर से 21 बार वारें और रावण दहन की अग्नि में डाल दें. इसे घर के सभी सदस्यों के लिए करना लाभकारी होता है.

आर्थिक प्रगति के लिए – दशहरे से शुरुआत कर लगातार 43 दिनों तक कुत्ते को बेसन के लड्डू खिलाने से धन संबंधी रुकावटें दूर होती हैं और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.

संकट से मुक्ति के लिए – दशहरे पर सुंदरकांड का पाठ या कथा करवाना अत्यंत शुभ फलदायी माना जाता है. यह उपाय मानसिक तनाव, रोग और संकटों को दूर कर घर में सुख-शांति लाता है.

Disclaimer:यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें: Navratri 2025 Day 6: नवरात्रि के छठे दिन मां को अर्पित करें इन चीजों का भोग

JayshreeAnand
JayshreeAnand
कहानियों को पढ़ने और लिखने की रुचि ने मुझे पत्रकारिता की ओर प्रेरित किया. सीखने और समझने की इस यात्रा में मैं लगातार नए अनुभवों को अपनाते हुए खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं. वर्तमान मे मैं धार्मिक और सामाजिक पहलुओं को नजदीक से समझने और लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel