ePaper

Clock Vastu Tips: गलत दिशा में लगी घड़ी बिगाड़ सकती है किस्मत—जानें ज्योतिषीय कारण

20 Nov, 2025 3:05 pm
विज्ञापन
Clock Vastu Tips

घर पर दीवार घड़ी लगाने कि क्या है सही दिशा

Clock Vastu Tips: ज्योतिष और वास्तु के अनुसार घर में घड़ी की दिशा और आकार आपके जीवन की ऊर्जा, स्वास्थ्य और सफलता पर गहरा प्रभाव डालते हैं. गलत जगह लगी घड़ी नेगेटिविटी बढ़ा सकती है, जबकि सही दिशा में लगाने से तरक्की, शांति और समृद्धि मिलती है. जानें घड़ी लगाने के सही नियम.

विज्ञापन

Clock Vastu Tips:  ज्योतिष शास्त्र में घर की हर चीज़ का असर माना जाता है—फिर वह घड़ी ही क्यों न हो. समय दिखाने वाली यह छोटी-सी वस्तु भी आपके जीवन में लक, तरक्की और शांति ला सकती है, बशर्ते इसे सही दिशा और सही आकार में लगाया जाए. आइए आसान भाषा में जानते हैं कि घड़ी कहाँ और कैसी होनी चाहिए.

घड़ी का आकार क्यों मायने रखता है?

ज्योतिष के मुताबिक घड़ी का आकार आपकी ऊर्जा पर सीधा असर डालता है. इसलिए घड़ी गोल, अंडाकार, अष्टभुजाकार या षट्भुजाकार होनी चाहिए. ऐसे आकार सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करते हैं और घर में खुशहाली बढ़ाते हैं.

किस दिशा में घड़ी टांगना शुभ और अशुभ माना गया है?

दक्षिण दिशा पर घड़ी लगाना अशुभ

यदि आप दक्षिण दिशा की दीवार पर घड़ी लगाते हैं, तो चंद्रमा, गुरु और शुक्र कमजोर हो जाते हैं. इसके प्रभाव—

  • मन हमेशा अशांत रहता है और नेगेटिव सोच हावी रहती है.
  • घर में पूजा-पाठ में मन नहीं लगता.
  • परिवार के सदस्यों में मतभेद बढ़ते हैं.
  • काम में सफलता मिलने में बाधाएं आती हैं.

पश्चिम दिशा पर घड़ी लगाना नुकसानदेह

  • यहां घड़ी टांगने से शुक्र, सूर्य और बुध कमजोर हो जाते हैं—
  • घर की महिलाएं अक्सर बीमार रहती हैं.
  • पति-पत्नी के रिश्तों में तनाव बढ़ता है.
  • ऑफिस में बॉस से विवाद या असंतोष बना रहता है.
  • बच्चों को पढ़ाई में मन नहीं लगता और वे अनुशासन में नहीं रहते.

पूर्व दिशा पर घड़ी लगाना बहुत शुभ

  • यह दिशा मंगल, गुरु और शनि को बलवान बनाती है—
  • काम में तरक्की मिलती है और धन बढ़ता है.
  • बच्चों की पढ़ाई अच्छी होती है और घर का माहौल शांत रहता है.
  • परिवार में खुशहाली और सकारात्मक ऊर्जा रहती है.

उत्तर दिशा भी शुभ मानी जाती है

  • यहाँ घड़ी लगाने से सूर्य, राहु और शनि मजबूत होते हैं—
  • स्वास्थ्य के लिए अच्छा रहता है.
  • नौकरी और बिज़नेस में तरक्की मिलती है.
  • आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और पारिवारिक सुख बढ़ता है.

ये भी पढ़ें: करना चाहते हैं बिना कुंडली मिलान करवाए शादी, तो जान लें बाद में हो सकती हैं क्या परेशानियां

कहां घड़ी बिल्कुल भी नहीं लगानी चाहिए?

  • टीवी के ऊपर: आलस बढ़ता है, बातचीत में मन नहीं लगता और काम समय पर नहीं होते.
  • फ्रिज के ऊपर: आर्थिक प्रगति रुक जाती है और लोग धोखा दे सकते हैं.
  • दरवाजे के ऊपर या सामने: घर में एकता कम होती है और रिश्तों में तनाव आता है.
  • समय आगे करते समय ध्यान रखें: समय हमेशा सम संख्या जैसे 2 या 10 मिनट आगे रखें. 5 या 15 मिनट आगे करने से कामों में बाधाएं आती हैं.
  • उपाय (घड़ी से मिलने वाला सौभाग्य बढ़ाने के लिए)
  • काम में तरक्की और घर में बरकत चाहिए तो उत्तर दिशा में चौकोर घड़ी लगाएं.
  • हर काम में विजय चाहते हैं तो उत्तर दिशा में षट्कोणीय घड़ी लगाएं.
विज्ञापन
Shaurya Punj

लेखक के बारे में

By Shaurya Punj

रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. इस दौरान कंटेंट राइटिंग और मीडिया क्षेत्र में मेरी मजबूत पकड़ बनी. पिछले 5 वर्षों से मैं विशेष रूप से धर्म और ज्योतिष विषयों पर सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं, जो मेरे प्रमुख विषय रहे हैं और जिन पर लेखन मेरी खास पहचान है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और उनके गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी निरंतर भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है, जिससे मेरी लेखन शैली विविध और व्यापक बनी है. 📩 संपर्क : shaurya.punj@prabhatkhabar.in

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें