21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढ़िए अपना राशिफल, जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

28-अप्रैल- सूर्योदय-05:23 सूर्यास्त-06:12 राहुकाल 10:30 से 12 बजे तक। दिशाशूल-नैऋत्य एवं पश्चिम दिन-शुक्रवार (दिन का चौघड़िया)- सुबह 06.01 से 7.30 बजे तक चर सुबह 07.31 से 9.00 बजे तक लाभ सुबह 09.01 से 10.30 बजे तक अमृत सुबह 10.31 से 12.00 बजे तक काल दोपहर 12.01 से 1.30 बजे तक शुभ दोपहर 01.31 से 03.00 […]

28-अप्रैल-

सूर्योदय-05:23
सूर्यास्त-06:12
राहुकाल 10:30 से 12 बजे तक।
दिशाशूल-नैऋत्य एवं पश्चिम
दिन-शुक्रवार
(दिन का चौघड़िया)-
सुबह 06.01 से 7.30 बजे तक चर
सुबह 07.31 से 9.00 बजे तक लाभ
सुबह 09.01 से 10.30 बजे तक अमृत
सुबह 10.31 से 12.00 बजे तक काल
दोपहर 12.01 से 1.30 बजे तक शुभ
दोपहर 01.31 से 03.00 बजे तक रोग
दोपहर 03.01 से 04.30 बजे तक उद्वेग
शाम 04.31 से 06.00 बजे तक चर
(रात्रि का चौघड़िया)-
संध्या 06.01 से 7.30 बजे तक लाभ
संध्या 07.31 से 9.00 बजे तक उद्वेग
रात्रि 09.01 से 10.30 बजे तक शुभ
रात्रि 10.31 से 12.00 बजे तक अमृत
रात्रि 12.01 से 1.30 बजे तक चर
रात्रि 01.31 से 03.00 बजे तक रोग
रात्रि 03.01 से 04.30 बजे तक काल
रात्रि 04.31 से 06.00 बजे तक लाभ
मेष- आज शब्दों में मिठास लाएँ इससे आपके अधूरे कार्य को पूरा करने में मदद मिलेगी. अपने अधिकारों में थोड़ी कटौती करें. यह आपके लिए अच्छा होगा. विदेशों से मुनाफ़ा संभव है, लेकिन कार्यक्षेत्र में कुछ लोगों से किये गए समझौते में दरार आने की संभावना भी दिख रही है.
वृषभ- आज अपने सहकर्मियों और सीनियरों से मदद को लेकर कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. सावधान रहें! इसमें आपको अपनी क्षमताओं का बेहतर प्रदर्शन करना है. आपके प्रयासों में कमी आएगी. आप कठिन परिश्रम से दूर भागेंगे.
मिथुन-आज आपको अपने कार्य को पूरे दमखम के साथ करना होगा. बिज़नेस में अपनी कलात्मक क्षमता से आपको लाभ होगा. कलाकार के रुप में आप ख़ुद को धनाढ्य महसूस करेंगे,लिहाज़ा इससे लाभ लेने की अवश्य कोशिश करें. अधीनस्थ कर्मियों पर किसी महत्वपूर्ण कार्य की ज़िम्मेदारी न सौपें.
कर्क- आज आपके कार्य में देरी होगी. ऐसे में आप अपने सीनियरों से आसानी से मदद पा सकेंगे. आप दूसरी नौकरी भी पा सकते हैं. अपने जीवनसाथी का भी अच्छी तरह से ख़्याल रखें. लापरवाही करना सेहत के लिए हानिकारक होगा.
सिंह- आज आपके दोस्तों में भी वृद्धि होगी. आपकी बचत ही आपकी सफलता की गवाही देगी. व्यापार में पुरानी स्कीम और तकनीक को बदलने से आपकी आय में सकारात्म बदलाव होगा।आप ख़ुद को किसी भी विवाद से दूर रखें.
कन्या- आज व्यवसाय में आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है,परंतु चिंता की कोई बात नहीं है। निश्चित समय के बाद सबकुछ ठीक हो जाएगा. आपको अपने ख़र्चों पर नियंत्रण करने की आवश्यकता है. आपके अंदर एक प्रशासनिक क्षमता विकसित होगी. आप चीज़ों को व्यवस्थित करने में अपना समय बिताएंगे.
तुला- आज साझेदारी में कोई भी कार्य करने पर आपको सफलता मिलेगी. नैतिक शक्ति खोने से व्यावासायिक दिनचर्या में एक प्रकार की देरी होगी. आपके पूरे चांस हैं कि आप विदेश में जाकर नौकरी करें. आपकी बौद्धिक क्षमता कार्यों को पूरा करने में मदद करेगी. आपके अधीनस्थ कर्मी कार्य के प्रति ईमानदार रहेंगे.
वृश्चिक- आज आप ख़ुद में अनावश्यक उत्तेजना प्राप्त करेंगे. समाज में अपनी छवि को लेकर आप गंभीर रहेंगे. थोड़ी समय के लिए आय में अनिश्चितता रहेगी. आप बेहद व्यस्त भी रहेंगे. कुछ असफलताएँ भी आपकी राहों में आएंगी,लेकिन चिंता न करें. आपको आज सब्र को बनाए रखने की आवश्यकता है.
धनु- आज आपके जीवन में ख़ुशियाँ आएंगी।आपको शांति व सफलता मिलेगी. आपको क़ानूनी मसलों में मदद मिलेगी. आपकी आर्थिक दशा स्थिर रहेगी. कुछ नया करने के लिए आप उत्साहित रहेंगे।आज का दिन नए रिश्ते लेकर आएगा।आपका वैवाहिक जीवन एवं स्वास्थ्य ठीक रहेगा। आपको अपने गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है.
मकर- आज परिवार के सपोर्ट से आप सफलता को प्राप्त करेंगे. फ़ैमिली में आपकी ज़रुरत बढ़ेगी. आपके विचार कार्यों को पूरा करने में आपकी मदद करेंगे. घर में शांति का वातावरण आपको कार्य में ध्यान लगाने में मदद करेगा. किसी प्रकार का छल कपट न करें। प्यार में भावनाओं के साथ खिलवाड़ न करें.
कुंभ- आज आपको अच्छा मुनाफ़ा पाने के योग हैं. कार्य से सबंधित आप यात्रा भी कर सकते हैं. आपका बढ़ता हुआ ख़र्चा परेशान कर सकता है. प्रग्रति के साथ-साथ आपकी ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ेगा। अपने उम्दा कार्य के लिए आप किसी उपहार से नवाजे जाएंगे. लग्जरी सामानों में आपका पैसा अधिक ख़र्च होगा.
मीन-आज यदि आप बिज़नेसमैन हैं तो उसमें आपको लाभ प्राप्त होने वाला है. छोटे निवेश में भी आपको अधिक लाभ मिल सकता है. सितारों की दशा आप पर मेहरबान है,इसलिए आपके सारे लंबित कार्य पूर्ण होंगे।आपको नए अवसर प्राप्त होंगे।इसमें आप जल्दबाज़ी में निर्णय न लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें