28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढ़िए अपना राशिफल, जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

सूर्योदय- 05:27, सूर्यास्त- 06:09 राहुकाल 1:30 से 3 बजे तक. दिशाशूल- अग्निकोण एवं दक्षिण दिन- गुरुवार (दिन का चौघड़िया)- सुबह 06.01 से 7.30 बजे तक शुभ सुबह 07.31 से 9.00 बजे तक रोग सुबह 09.01 से 10.30 बजे तक उद्वेग सुबह 10.31 से 12.00 बजे तक चर दोपहर 12.01 से 1.30 बजे तक लाभ दोपहर […]

सूर्योदय- 05:27, सूर्यास्त- 06:09

राहुकाल 1:30 से 3 बजे तक.

दिशाशूल- अग्निकोण एवं दक्षिण

दिन- गुरुवार

(दिन का चौघड़िया)-

सुबह 06.01 से 7.30 बजे तक शुभ

सुबह 07.31 से 9.00 बजे तक रोग

सुबह 09.01 से 10.30 बजे तक उद्वेग

सुबह 10.31 से 12.00 बजे तक चर

दोपहर 12.01 से 1.30 बजे तक लाभ

दोपहर 01.31 से 03.00 बजे तक अमृत

दोपहर 03.01 से 04.30 बजे तक काल

शाम 04.31 से 06.00 बजे तक शुभ

(रात्रि का चौघड़िया)-

संध्या 06.01 से 7.30 बजे तक अमृत

संध्या 07.31 से 9.00 बजे तक चर

रात्रि 09.01 से 10.30 बजे तक रोग

रात्रि 10.31 से 12.00 बजे तक काल

रात्रि 12.01 से 1.30 बजे तक लाभ

रात्रि 01.31 से 03.00 बजे तक उद्वेग

रात्रि 03.01 से 04.30 बजे तक शुभ

रात्रि 04.31 से 06.00 बजे तक अमृत

मेष- आज ऑफ़िस में आपकी शख़्सियत दमदार बनेगी. आपके मस्तिष्क में भविष्य के लिए योजनाएं रुप लेंगी. ख़राब आर्थिक दशा से उभरने के लिए राह तलाशें. विपरीत लिंग के व्यक्ति के ऊपर आपका ख़र्चा अधिक होगा जिससे आपका बजट गड़बड़ा सकता है. अपने अहंकार को तिलांजलि दें.

वृषभ- आज व्यवसाय में एक्सपेरिमेंट अथवा प्रशिक्षण आपको अपनी ओर आकर्षित करेगा. जब तक आर्थिक स्थिति मजबूत न हों, तब तक रिस्क लेने की आवश्यकता नहीं है. यात्रा को लेकर भी ख़र्चा संभव है. यात्राओं पर अपना पैसा और वक़्त ज़ाया न करें.

मिथुन- आज ऩई नौकरी में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन देने की कोशिश करें. उधार दिया हुआ पैसा आपकी जेब में आएगा. इससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होना लाज़मी है. पैसों की बजत भी संभव है. पैसों का निवेश करें और दुश्मनों के ख़िलाफ़ रणनीतियों का इस्तेमाल करें.

कर्क- आज अपनी नेतृत्व क्षमता से आप दुश्मनों को मात देने में सक्षम होंगे. उधार दिए गए पैसों को वापस लेने का समय अच्छा है. अपने ज्ञान का दुरुपयोग न करें. पारिवारिक जीवन के लिए दिन शानदार है. बौद्धिक सुधार होने से आपको आर्थिक स्थिति को स्थिर रखने में मदद मिलेगी.

सिंह- आज प्रोफ़ेनशल टूर बढ़ सकता है इसलिए आराम करने के लिए आपको पर्याप्त समय नहीं मिल पाएगा. अप्रत्याशित घटना आपको मानसिक तनाव दे सकती है. व्यापार में साझेदारी और विदेश से प्राप्त होने वाली आय के ज़रिए आपकी आर्थिक दशा मज़बूत होगी.

कन्या- आज आपका लक्ष्य अपनी बचत को बढ़ाने में होगा. सीनियरों के दिशानिर्देशों का पालन करें और उनकी सीख का अधिक से अधिक लाभ लेने का प्रयास करें. अपने मज़ाकिया अंदाज़ को कम करें, अन्यथा यह आपके रिश्तों में ख़लल डाल सकता है.

तुला- आज नये श्रोतों से आय का आगमन होगा. आपको थोड़ा आर्थिक तनाव से गुजरना पड़ सकता है. यात्रा से लाभ प्राप्त होगा. कोई विपरीत लिंग का व्यक्ति आपको अपनी ओर आकर्षित करेगा. अपने ख़र्चों पर लगाम लगाने का प्रयास करें.

वृश्चिक- आज कार्यक्षेत्र में आपको बदलाव देखने को मिलेगा. पेशेवर कार्य के बोझ पर आप इस महीने क़ाबू पाने की कोशिश करेंगे. अपने साहस को बनाए रखें. इससे आप अपने दुश्मनों से बचे रहेंगे. भाग्य को चमकाने के लिए अपनी कलात्मक क्षमता का प्रयोग करें.

धनु- आज आप अपने कार्य के लिए उम्दा प्रदर्शन करेंगे तो निश्चित ही सफलता आपके दरवाजे पर होगी. किसी के ऊपर कार्य को न छोड़े. उन्हें ख़ुद करें. ख़ुद को तनाव से मुक्त रखें. दोस्तों की वजह से आपकी मैरिड लाइफ़ प्रभावित हो सकती है, लिहाज़ा अपने दोस्तों को पर्सनल लाइफ़ में दखल देने की आज्ञा न दें.

मकर- आज आप अपने दोस्तों के साथ बेहद ख़ूबसूरत पलों का मज़ा लेंगे. आपकी सैलरी में वृद्धि हो सकती है. आर्थिक जीवन में आने वाली कठिनाइयों को बड़े धैर्य के साथ आप दूर करेंगे. घर की चिंता आपकी प्राथमिकता होगी. माता-पिता का आशीर्वाद मिलेगा.

कुंभ- आज अधिक मुनाफ़ा पाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दें. भविष्य के लक्ष्यों को पाने और सपनों को साकार करने हेतु आप अपना पूरा ध्यान लगाएंगे. आप अपने सहकर्मियों के साथ मीटिंग आदि में व्यस्त रहेंगे. इससे आपको पैसा और लाभ प्राप्त होगा.

मीन- आज आपकी सफलता का श्रेय आपकी कड़ी मेहनत को जाएगा. अच्छे परिणाम के लिए आपको कठिन परीश्रम करना होगा. प्रभावित शख़्सियत से आप लाभ लेने की कोशिश करें. संपर्कसूत्रों से निश्चित ही आपका भला होने वाला है.

डॉ श्रीपति त्रिपाठी

मोबाइल- 09430669031

email- sripatitripathi@gmail.com

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें