New Year 2020 Numerology : नया साल आने को है, ऐसे में सब यह जानने को बेचैन हैं कि उनका आने वाला साल 2020 उनके लिए कैसा रहेगा. राशिफल के हिसाब से अपना भविष्य जानना सहज है, लेकिन अकसर यह देखा गया है कि लोगों को अपने जन्म का सही समय और स्थान ज्ञात नहीं होता है, ऐसे लोगों के लिए मूलांक वरदान है. ज्योतिष के अनुसार मूलांक आपके भविष्य का बहुत ही सही आकलन करता है. मूलांक 1 से 9 तक होता है और इसका निर्धारण आपकी जन्मतिथि के अनुसार होता है. अगर आपका जन्म दो तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक दो होगा और अगर जन्मतिथि दो अंकों में है मसलन अगर आपकी जन्मतिथि 16 है तो आपका मूलांक सात होगा, यानी कि आपको दोनों अंकों जोड़ देना है. मूलांक हमारे स्वभाव, प्रकृति, गुण,दोष आदि के बारे बताता है. साथ ही यह आपके जीवन के बारे में कई ऐसी बातें भी बताता है, जो जानना आपके लिए बहुत जरूरी है.